Tulip garden in Srinagar: जम्मू-कश्मीर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से धरती का स्वर्ग माना जाता है, तभी तो मशहूर सूफी कवि अमीर खुसरो ने भी कश्मीर की खूबसूरती को लेकर कहा था कि ‘धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यही हैं’…. कश्मीर मुख्य रूप से अपनी खूबसूरत वादियों, घाटियों और प्राकृतिक नजारों के लिए ही मशहूर है लेकिन इन दिनों एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. बता दें कि श्रीनगर में ज़बरवान की तलहटी में स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. पिछले एक महीने में 3.65 लाख पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि 

फ्लोरीकल्चर ऑफिसर ट्यूलिप गार्डन शायिक रसूल ने बताया कि डल झील के पास ट्यूलिप गार्डन में आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले साल के 3.60 लाख के रिकॉर्ड को पार कर गई. उन्होंने बताया कि घरेलू-7,902 विदेशी-116 और 71 स्थानीय लोगों सहित 8,094 पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया, जिससे ट्यूलिप गार्डन में इस साल आने वाले पर्यटकों की संख्या कुल 03 लाख, 65 हजार 624 पर पहुंच गई है. वहीं मार्च को 12,204 घरेलू, 76 विदेशी और 22,826 स्थानीय लोगों सहित सबसे अधिक 35,106 पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया. इसके बाद इस अप्रैल को 21,340 घरेलू, 68 विदेशी और 1,804 स्थानीय लोगों सहित 23,212 पर्यटक आए.

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

ज्ञात हो, एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे के आसपास के क्षेत्र सिराज बाग चश्माशाही और जाबरवन पहाड़ियों की तलहटी में स्थित लगभग 30 हेक्टेयर भू-भाग में फैला हुआ है. ट्यूलिप गार्डन को 2008 में खोला गया था. यहां बीते वर्ष ओपन एयर कैफेटेरिया भी स्थापित किया गया है. श्रीनगर नगर निगम और फ्लोरीकल्चर विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल भी लाखों की संख्या में पर्यटक इन्हें देखने पहुंचेंगे और पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे.

पर्यटन रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम 

वहीं इस बार वसंत का मौसम कश्मीर में जल्दी शुरू हो हुआ है  तो ट्यूलिप गार्डन में लाखों ट्यूलिप के फूल भी अपनी सुंदरता की मनोरम छटा बिखेर रहा है.  इस वर्ष यहां ट्यूलिप की चार नई किस्मों के अलावा करीब 16 लाख खिले हुए ट्यूलिप मौजूद हैं जो पर्यटकों का मन मोह रहे हैं. वहीं आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम पर्यटन है और जनवरी,2022 से लेकर आज तक जम्मू-कश्मीर में एक करोड़ 62 लाख पर्यटक आए हैं जो आज़ादी के 75 सालों में सबसे अधिक हैं.

रिपोर्ट: PBNS

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें