जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को इस सीट से मिला टिकट
Jammu Kashmir Congress List:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में कुल छह उम्मीदवारों के नाम है.
Jammu Kashmir Congress List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से टिकट दिया गया है. चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को राजधानी दिल्ली में बैठक हुई थी. गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.
Jammu Kashmir Congress List: माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जम्वाल , सुरनकोट से मोहम्मद शहनवाज चौधरी को टिकट
कांग्रेस द्वारा जारी सूची के मुताबिक सेंट्रल शालटेंग से तारीक हामिद कर्रा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जम्वाल, राजौरी (अनुसूचित जनजाति) से इफ्तकार अहमद, थानामंडी (अनुसूचित जनजाति)से शबीर अहमद खान, सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति) से मोहम्मद शहनवाज चौधरी को टिकट दिया गया है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चरण के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या अब 15 है.
Jammu Kashmir Congress List: 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है और वे क्रमशः 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है. पिछले सप्ताह कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.इसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया था.
तीन चरणों में होगा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव, आठ अक्टूबर को होगी मतगणना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर की त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में - 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे तथा आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.
06:47 PM IST