Jammu-Kashmir में तीन और Haryana में एक चरण में होंगे मतदान, इस दिन होगी काउंटिंग
जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर पूरे देश की नजर है क्योंकि घाटी से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलानकर दिया है.
![Jammu-Kashmir में तीन और Haryana में एक चरण में होंगे मतदान, इस दिन होगी काउंटिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/08/16/189508-voting-3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Jammu Kashmir, Harayana Assembly Elections Date: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election) और हरियाणा में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर से एक तक तीन चरणों में मतदान होगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर पूरे देश की नजर है क्योंकि घाटी से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र में भी इस साल चुनाव होने हैं.
Jammu Kashmir Assembly Elections Date: 18 सितंबर को पहला चरण, दूसरा चरण 25 सितंबर, तीसरा चरण एक अक्टूबर
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस बहुप्रतीक्षित चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 42.6 लाख महिलाओं सहित कुल 87.09 लाख मतदाता हैं और इनके मतदान के लिए कुल 11,838 मतदान केंद्र होंगे. पहला चरण 18 सितंबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
Haryana Assembly Elections Date: पांच सितंबर को जारी होगी अधिसूचना, 12 सितंबर तक होंगे नामंकन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी तथा नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी. कुमार ने बताया कि मतदान एक चरण में एक अक्टूबर को होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं.
ECI to announce schedule for Assembly elections today
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/Qg3MiCzJpM#ECI #Assemblyelection #Electioncommssion pic.twitter.com/GNgC4JqaBN
2014 के बाद से जम्मू कश्मीर में नहीं हुए चुनाव
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बता दें कि अभी चुनाव आयोग की ओर से राज्यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछले दिनों चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. वहां की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद आज इलेक्शन कमीशन की अहम बैठक होने जा रही है. ऐसे में ये चर्चा है कि आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की डेट सामने आ सकती है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे. उस समय राज्य में PDP-BJP की गठबंधन सरकार थी. 2018 में सरकार भंग हो गई, उसके बाद से वहां अब तक चुनाव नहीं हुए हैं.
इन राज्यों के लिए भी हो सकती है घोषणा
हरियाणा और महाराष्ट्र में भी इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों का विधानसभा कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने से पहले ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला है. पिछली बार महाराष्ट्र हरियाणा और झारखंड के चुनाव एक ही साथ हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनावी शेड्यूल घोषित कर सकता है.
03:58 PM IST