Amrit Udyan Visit: आज से फिर आम नागरिकों के लिए खुलने जा रहा है अमृत उद्यान, एंट्री के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
आज 2 फरवरी से दिल्ली में अमृत उद्यान फिर से खुलने जा रहा है. अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं, तो अपनी सहूलियत और लंबी लाइन से बचने के लिए पहले से बुकिंग करवा सकते हैं. यहां जान लीजिए तरीका.
Amrit Udyan 2024 Booking: घूमने के लिहाज से फरवरी से मार्च का मौसम बहुत अच्छा माना जाता है. अगर आप इस मौसम में कहीं दूर नहीं जा पा रहे हैं, तो वीकेंड में दिल्ली के लिए छोटी सी ट्रिप प्लान कर लीजिए. आज 2 फरवरी से दिल्ली में अमृत उद्यान फिर से खुलने जा रहा है और 31 मार्च तक खुला रहेगा. 15 एकड़ में फैले इस अमृत उद्यान में आपको कई किस्म के फूल देखने को मिलेंगे. खास बात यह है कि मेट्रो से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए मुफ्त शटल सेवा की केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन तक चलाई जाएगी. अगर आप भी अमृत उद्यान देखना चाहते हैं तो अपनी सहूलियत और लंबी लाइन से बचने के लिए पहले से बुकिंग करवा सकते हैं.
कहां से मिलेगी एंट्री
अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है. लेकिन आखिरी प्रवेश शाम को 4 बजे तक होगा. अगर आप भी इसे देखने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको नॉर्थ एवेन्यू के पास गेट नंबर 35 से एंट्री लेनी होगी. उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
इन तारीखों में इन लोगों की स्पेशल एंट्री
22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों को यहां स्पेशल एंट्री मिलेगी.
23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिसकर्मी अमृत उद्यान देखने आएंगे.
1 मार्च को महिला और जनजातीय महिला समूहों के लिए ये खुला रहेगा.
5 मार्च को दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास अनाथालयों के बच्चे के लिए खुलेगा.
क्या है देखने के लिए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमृत उद्यान में आप प्रकृति के सौंदर्य को देख सकते हैं. इस उद्यान में तमाम ऐसे पेड़-पौधे मिलेंगे जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. यहां हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वन, बाल वाटिका और आध्यात्मिक उद्यान भी तैयार किए गए हैं. बगीचों के अलावा, आगंतुक राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास मौजूद वनस्पतियों और जीवों की प्रदर्शनियां भी देख सकते हैं. बता दें अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था.
कैसे होगी बुकिंग
अगर आप भी इस खूबसूरत उद्यान को देखने के लिए जाना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको इस लिंक (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE) पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा गेट नंबर 35 के पास बने सेल्फ सर्विस कियोस्क के माध्यम से घूमने के लिए बुकिंग होगी. राष्ट्रपति भवन पहुंचने के लिए आपको पटेल चौक या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन जाना होगा.
07:00 AM IST