Akshaya Tritiya 2023: आखिर क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया, क्यों इस दिन शुरू किए हर काम का मिलता है शुभ फल
Akshaya Tritiya 2023: आइए जानते हैं आखिर क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया और इस दिन किए गए हर काम का शुभ फल क्यों मिलता है.
(Source: Freepik)
(Source: Freepik)
Akshaya Tritiya 2023: भारतीय त्योहारों में अक्षय तृतीया का खास महत्व है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ रही है. अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयंसिद्ध मुहूर्त है, कोई भी शुभ कार्य का प्रारंभ किया जा सकता है. अक्षय तृतीया का पर्व मुख्य रूप से सौभाग्य के लिए जाना जाता है. इस दिन का महत्व सुंदर और सफलतम वैवाहिक जीवन के लिए सबसे अधिक माना जाता है. आइए ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्यों अक्षय तृतीया को मनाया जाता है और इस तिथि में ऐसा क्या है कि इस दिन किए गए हर काम का आपको शुभ फल मिलता है. इस विषय में विस्तार से बता रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य) गुरूदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा.
अक्षय तृतीया पर हुए हैं ये शुभ काम
- आज ही के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था.
- मां अन्नपूर्णा के जन्म की भी मान्यता है.
- मां गंगा का अवतरण हुआ था.
- द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज के ही दिन बचाया था.
- कुबेर को आज के दिन खजाना मिला था.
- सतयुग और त्रेतायुग का प्रारब्ध आज के दिन हुआ था.
- कृष्ण और सुदामा का मिलन भी अक्षय तृतीया पर हुआ था.
- ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण.
- प्रसिद्ध तीर्थ बद्री नारायण का कपाट आज के दिन खोले जाते हैं.
- वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्री विग्रह के चरण दर्शन होते हैं अन्यथा सालभर चरण वस्त्रों से ढके रहते हैं.
- महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था.
क्यों शुभ है अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. अक्षय अर्थात जिसका कभी क्षय नहीं हो. माना जाता है कि इस दिन जो भी पुण्य अर्जित किए जाते हैं उनका कभी क्षय नहीं होता है. यही वजह है कि ज्यादातर शुभ कार्यों का आरंभ इसी दिन होता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन हर तरह के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं और उनका शुभदायक फल होता है. वैसे तो हर माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया शुभ होती है लेकिन वैशाख माह की तृतीया स्वयंसिद्ध मुहूर्त मानी गई है. इस दिन बिना पंचांग देखे शुभ व मांगलिक कार्य किए जाते हैं.
इस दिन आरंभ किए गए कार्य भी शुभ फल प्रदान करते हैं. अक्षय तृतीया पर्व अपने आप में अनुभुजा (अनपूछा) मुहूर्त है. इस साल शनिवार को आने व मेष राशि मे चतुरग्रही महासंयोग, साथी वृषभ राशि में स्वग्रही शुक्र उच्च का चंद्रमा स्वग्रही कुंभ राशि में शनि देव होने की वजह से यह अत्यंत मंगलकारी हो गया है.
अक्षय तृतीया के दिन इन कामों का है महत्व
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीदारी जैसे शुभकार्य किए जाते हैं. इस दिन पितरों को किया गया तर्पण और पिंडदान अथवा अपने सामर्थ्य के अनुरूप किसी भी तरह का दान अक्षय फल प्रदान करता है. अक्षय तृतीया के दिन गौ, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी, नमक, शहद और कन्या दान करने का महत्व है. इस दिन जितना भी दान करते हैं उसका चार गुना फल प्राप्त होता है. इस दिन किए गए कार्य का पुण्य कभी क्षय नहीं होता. यही वजह है कि इस दिन पुण्य प्राप्त करने का महत्व है.
इस दिन लोग श्रद्धा से गंगा स्नान भी करते हैं और भगवद् पूजन करते हैं ताकि जीवन के कष्टों से मुक्ति पा सकें. कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से अपने अपराधों की क्षमा मांगने पर भगवान क्षमा करते हैं और अपनली कृपा से निहाल करते हैं. अत: इस दिन अपने भीतर के दुर्गुणों को भगवान के चरणों में अर्पित करके अपने सद्गुणों को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:04 PM IST