इस कंपनी ने भारत में बंद की न्यूज सहित कई सर्विसेज, जानें आखिर क्या है वजह
Yahoo India: याहू ने कहा है कि उसने भारत में अपना कंटेंट ऑपरेशन बंद कर दिया है.
भारत में याहू ने न्यूज सहित कई सेवा बंद कर दी है. (फोटो: जी न्यूज)
भारत में याहू ने न्यूज सहित कई सेवा बंद कर दी है. (फोटो: जी न्यूज)
Yahoo India: अमेरिका की जानी-मानी कंपनी याहू इंडिया ने भारत में समाचार सर्विस बंद कर दी है. कंपनी ने कहा है कि नए मीडिया इन्वेस्टमेंट नियमों की वजह से उसने भारत में न्यूज, क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया की सर्विस बंद कर दी है. हालांकि यूजर्स के लिए पहले की तरह याहू ई-मेल और सर्च सर्विसेज चलती रहेंगी. भारत में डिजिटल कंटेंट का ऑपरेशन और पब्लिकेशन करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है.
नए FDI नियमों के कारण लिया फैसला
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी वेरिजान ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था. याहू ने कहा कि उसने 26 अगस्त, 2021 से भारत में सामग्री का प्रकाशन रोक दिया है और देश में अपने कंटेंट ऑपरेशन को बंद कर दिया है. इसने कहा कि चूंकि याहू क्रिकेट में समाचार भी शामिल हैं, इसलिए यह नए एफडीआइ नियमों से प्रभावित हुआ.
वेरिजान मीडिया का निर्णय
डिजिटल न्यूज मीडिया आउटलेट्स में 26 फीसदी से ज्यादा की विदेशी फंडिंग को सीमित करने वाले नियमों में बदलाव के कारण वेरिजान मीडिया ने याहू इंडिया के संचालन को बंद करने का फैसला लिया. नए आईटी नियमों का मतलब है कि याहू इंडिया को देश में समाचार और करंट अफेयर्स व्यवसाय संचालित करने के लिए एक खास समय सीमा के भीतर अपने पूरे मीडिया व्यवसाय का पुनर्गठन करना होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि भारत में यूजर्स के लिए याहू ई-मेल और सर्च सेवाएं प्रभाावित नहीं होंगी. ई-मेल खाताधारकों की सेवा पहले की तरह काम करती रहेगी. कंपनी ने साफ किया है कि उसने यह फैसला जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में नहीं लिया. भारत में नियामक कानूनों में बदलाव के कारण यह फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि देश में याहू इंडिया के लाखों यूजर्स हैं.
याहू ने जारी किया बयान
कंपनी ने वेबसाइट पर कहा है कि ''26 अगस्त, 2021 से Yahoo India अब सामग्री प्रकाशित नहीं करेगा. आपका Yahoo खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और हमेशा की तरह काम करेंगे. हम आपके समर्थन और पाठकों के लिए धन्यवाद करते हैं.''
Zee Business Hindi Live यहां देखें
01:53 PM IST