Yahoo Groups इस तारीख से हो जाएगा बंद, याहू मेल काम करते रहेंगे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 13, 2020 08:10 PM IST
पिछले कई सालों से इस्तेमाल में लगातार कमी का सामना कर रहे याहू (Yahoo) ने 15 दिसंबर से याहू ग्रुप्स (Yahoo Groups) को बंद करने का फैसला किया है. साल 2017 में याहू को खरीदने वाली वेरिजोन ने आज अपने इस फैसले की अनाउंसमेंट कर दी. याहू वेब पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है, जो अब अपना सफर इस साल के आखिर में खत्म करने जा रहा है.
1/5
कंपनी ने दिया वेबसाइट पर संदेश
याहू ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा कि याहू ग्रुप्स पिछले कई सालों से इस्तेमाल में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है. हमने यह भी देखा कि यूजर प्रीमियम और भरोसेमंद कंटेंट चाहते हैं. हालांकि ऐसे फैसले करना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन, हमें कभी-कभी उन प्रोडक्ट के बारे में कठिन फैसले ले लेने चाहिए जो हमारी लॉन्ग टाइम स्ट्रैटेजी के लिए ठीक हैं. अब हम कारोबार के दूसरे क्षेत्रों पर फोकस करेंगे. (yahoo)
2/5
2001 में शुरू की गई थी याहू ग्रुप्स
TRENDING NOW
3/5
12 अक्टूबर से नए ग्रुप नहीं बन सकेंगे
4/5