Redmi 12 5G Launch: 1 अगस्त को धमाका करेगी Xiaomi, बाजार में उतारेगी सस्ता 5G स्मार्टफोन, इतनी कीमत में तो तुरन्त खरीद लेंगे!
Redmi 12 5G Launch on 1st August Price Leaked: इसे Moonstone Silver कलर ऑप्शन, Crystal Glass डिजाइल और 50MP कैमरा के साथ उतारा जाएगा. जानिए लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Redmi 12 5G Launch on 1st August Price Leaked: Smartphone ब्रांड Xiaomi 1 अगस्त को धमाका करने जा रही है. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है वो 1 August को Redmi 12 5G फोन Launch करेगी. इसकी अपकमिंग फोन की झलक कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर दे दी है. लॉन्च से पहले Redmi 12 5G के स्टोरेज मॉडल्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसे Moonstone Silver कलर ऑप्शन, Crystal Glass डिजाइल और 50MP कैमरा के साथ उतारा जाएगा. साथ ही ये 8GB RAM, 8GB वर्चुअल RAM और 5000mAh बैटरी से लैस होगा. आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Redmi 12 5G Storage और Price
ऐसी खबर है कि Redmi 12 5G को दो मॉडल्स में पेश किया जा सकता है. पहला 6GB RAM, 128GB storage, दूसरा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज. कीमत की बात करें, तो इसके 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 9,999 और 8GB RAM मॉडल की कीमत 13,999 रुपए हो सकती है.
Redmi 12 5G लीक स्पेसिफिकेशन
जैसा की हमने पहले भी बताया, Redmi 12 5G का प्रोडक्ट पेज पहले से ही Xiaomi की वेबसाइट पर लिस्टेड है. वहां पर कंपनी ने फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन की डीटेल्स शेयर की हैं. Redmi 12 5G में LED सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. साथ ही इसमें फिल्म फिल्टर्स के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
Redmi 12 5G डिजाइन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
वेबसाइट पर दी गई फोन की इमेज के हिसाब से Redmi 12 5G फोन का Crystal glass डिजाइन है, जिसमें Rainbow की झलक है. वहीं ये 5,000mAh बैटरी और सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट के साथ आएगा.
Redmi 12 5G के संभावित फीचर्स
Redmi 12 5G में मेसिव 6.79-inch FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1080 X 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है. ये MediaTek Helio G88 12nm प्रोसेसर से लैस है, जिो Mali-G52 2EEMC2 GPU से पेयर्ड होगा.
Redmi 12 5G प्रोसेसर
Redmi 12 5G Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगा. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे प्राइवेसी फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस से लैस है, जो यूजर्स को तगड़ा एक्सपीरियंस दे सकता है.
Redmi 12 5G में ऐसा क्या है खास?
फोन के बैक में मेन कैमरा 50MP, अल्ट्रा-वाइड 8MP और मैक्रो सेसंर 2MP मिलता है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है 8MP कैमरा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:36 PM IST