Redmi Note 13 Pro+ फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 200MP कैमरा और इन धांसू फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
Redmi Note 13 Pro+ Smartphone specifications leak: Redmi Note 12 Pro+ के बाद कंपनी की अगली प्लानिंग Redmi Note 12 को लॉन्च करने की है. ये Redmi Note 12 सीरीज का सक्सेसर होगा. जानिए इसके लीक स्पेसिफिकेशन.
Redmi Note 13 Pro+ Smartphone specifications leak: Redmi लगातार स्मार्टफोन बाजार में अपने दमदार प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं. हाल ही में कंपनी ने Redmi 13 5G को लॉन्च किया, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया. अब कंपनी की अगली प्लानिंग Redmi Note 12 को लॉन्च करने की है. ये Redmi Note 12 सीरीज का सक्सेसर होगा. लेटेस्ट लीक में Redmi Note 13 सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आई है. लीक की मानें तो इस सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हो सकते हैं.
Redmi Note 13 Pro+ लीक स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 Pro+ के लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, रेडमी नोड 13 प्रो+ में भी 12+ की तरह 200MP कैमरा मिल सकता है. ये नेक्ट्स जनरेशन फ्लैगशिप फोन 4X इन-सेंसर जूम के साथ दस्तक दे सकता है. ये फोन कर्व्ड एज डिस्प्ले से लैस हो सकता है, अगर ये सच होगा तो ये सीरीज पहली ऐसी सीरीज होगी जो कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ आएगी. इसकी डिस्प्ले 1.5K हो सकती है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है. वहीं इसमें 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
Redmi Note 12 Pro+ स्पेसिफिकेशन
रेडमी की इस सीरीज को जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था. फीचर्स इसमें काफी दमदार जोड़े गए हैं. इसमें 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें, तो ये MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB तक की RAM है.
कैसा है कैमरा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो ये ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP, अल्ट्रा-वाइड सेंसर 8MP और मैक्रो कैमरा 2MP है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP अवलेबल है. वहीं बैटरी इसमें 4,980mAh है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो Redmi Note 12 Pro+ फोन की शुरूआती कीमत 29,999 रुपए है. ये प्राइस इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसका एक 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 32,999 रुपए है. कंपनी ने फोन को Arctic White, Iceberg Blue और Obsidian Black कलर ऑप्शन में पेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:35 PM IST