50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Redmi 12 5G स्मार्टफोन हुआ Launch, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
Xiaomi launched Redmi 12 5G smartphone: रेडमी का ये फोन Crystal Glass डिजाइन से लैस है. इसमें 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है. जानिए कम कीमत वाले इस फोन के बारे में सबकुछ.
Xiaomi launched Redmi 12 5G smartphone: Redmi ने इंडियन मार्केट में मचअवेटेड और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है. इसमें Crystal Design और Infinite Camera है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla लगा हुआ है. इसे 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें Water Protection के लिए IP53 रेटिंग दी हुई है.
Redmi 12 5G Display और Design
इसमें 6.79FHD+ डिस्प्ले है. Punch Hole, 90Hz रिफ्रेश रेट है. डिजाइन की बात करें तो रेडमी के इस फोन के बैक में मिलेगी Crystal Design. फ्रेम जो है वो 8.17mm स्लीक है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla लगा हुआ है. (#5GRevolution) साथ ही फोन पानी में गिर जाए या बारिश में खराब होने की टेंशन नहीं है, क्योंकि ये IP53 Rating से लैस है.
Redmi 12 5G Color option
Moonstone Silver
Pastel Blue
Jade Black
The #Redmi12 is designed to amaze with its powerful specs and premium features.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) August 1, 2023
📌 Premium Crystal Glass Design
📌 50MP AI Triple Camera
📌 MediaTek Helio G88 Processor
📌 #Redmi's Biggest Display Yet - 17.2cm(6.79) FHD+ Dot Display
📌 Corning Gorilla Glass Protection
📌… pic.twitter.com/4RzIOnfoYe
Redmi 12 5G Camera और Battery
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कैमरा फीचर्स की बात करें तो ये डुअल कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें 50MP AI Dual Camera है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh है.
Redmi 12 5G Storage और Processor
रेडमी का ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 5G से लैस है. क्रिस्टल डिजाइन वाले इस फोन में 16GB (8GB Expended) तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज है. बता दें, इसे 3 स्टोरेज ऑप्शन 4+128GB, 6+128GB, 8+256GB के साथ लॉन्च किया है.
Redmi 12 4G price in India
4+128GB- ₹8,999
6+128GB- ₹10,499
Redmi 12 5G price in India
4+128GB- ₹10,999
6+128GB- ₹12,499
8+256GB- ₹14,499
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:46 PM IST