Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन देता है वंडरफुल परफॉर्मेंस, मिलेगा इन बिल्ट Netflix और 2000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक
Xiaomi 11 Lite NE 5G Smartphone launched:शाओमी का ये 5G स्मार्टफोन सबसे पतला और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ है. इस मिड बजट स्मार्टफोन को आप 2 अक्टूबर की पहली सेल में 2,000 रुपये तक के SBI बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
Xiaomi 11 Lite NE 5G Smartphone launched: शाओमी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में आपको इनबिल्ट Netflix मिलेगा. कंपनी ने अपनी Xiaomi 11 Series को एक्सपेंड करते हुए इसे हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसकी आज भारत में भी लॉन्चिंग हो गई है. ये कंपनी का सबसे पतला और कम वजन वाला 5G स्मार्टफोन है. इसके फीचर्स की बात करें, तो ये Qualcomm Snapdragon 778G, 4 क्लासी कलर और 6.55 FHD AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ मिलेगा. इसे आप 2 अक्टूबर को हो रही पहली सेल में खरीद सकते हैं.
Xiaomi 11 Lite NE 5G की कीमत और ऑफर्स
Xiaomi 11 Lite NE 5G के बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल 8GB RAM + 128GB की कीमत 25,499 रुपये है. (Xiaomi 11 Lite NE 5G Availability) ये दोनों मॉडल 2 अक्टूबर को दिन के 12 बजे Amazon India, Mi.com और Mi Home स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन को आप 2,000 रुपये तक के SBI बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. (Xiaomi 11 Lite NE 5G offers) साथ ही, दिवाली ऑफर के तहत 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, फोन की खरीद पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़े: Samsung ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया Galaxy F42 5G, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
>
Xiaomi 11 Lite NE 5G के फीचर्स
Xiaomi 11 Lite NE 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध है. (Mid Budget 5G Smartphones) इस मिड बजट 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G 5G SoC का इस्तेमाल किया गया है. फोन के डिस्प्ले में AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB क UFS2.2 स्टोरेज को सपोर्ट करता है. Xiaomi 11 Lite NE 5G में गेमिंग के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसके साथ डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए 2.5D Covered Glass दिया गया है.
Xiaomi 11 Lite NE 5G कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
Xiaomi 11 Lite NE 5G के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. (Xiaomi 11 Lite NE 5G Camera feature) फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP और 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है. फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 को सपोर्ट करता है. फोन में डुअल 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है. शाओमी के इस फोन में 4,250mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इस फोन से 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर की जा सकेगी.
02:06 PM IST