Windows 11 का इंतजार खत्म! नए सिरे से किया गया डिजाइन, आप कैसे कर सकते हैं अपना सिस्टम अपडेट
Windows 11 launch today: Microsoft ने Windows 11 में कई सारे अपडेटेड फीचर्स दिए हैं. इसमें आपको कई तरीके के Widgets, फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे.
Windows 11 launch today: Windows 11 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यूजर्स इस नए अपडेट जल्द से जल्द इन्सटॉल करना चाहते हैं. Microsoft ने ऑफिशियली विंडोज 11 को जारी कर दिया है. अब आप भी इसे फटाक से स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने Windows 11 के साथ-साथ Office 2021 भी पेश कर दिया है. अब आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने सिस्टम को Windows 11 के साथ अपडटे कर सकते हैं और क्या-क्या नए फीचर्स आपको इसमें मिलने वाले हैं.
Windows 11 में मिलेंगे ये नए फीचर्स
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में New Interface उपलब्ध कराया गया है. इसमें यूजर्स को एक नया स्टार्ट मेनू, Center Taskbar और Microsoft Store भी मिलेगा. (How to update Windows 11) डिजाइन के मामले में Windows 11 काफी अपडेटेड आया है, जिसमें यूजर्स को कैलेंडर, Paint, Weather और स्पोर्ट्स लीडरबोर्ड जैसे Widgets मिलेंगे. इतनी ही नहीं कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सिस्टम ट्रे, नोटिफिकेशन और क्विक एक्शन UI को भी सुधारा है. कंपनी के अनुसार, नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर यूजर्स स्पीड में काम कर पाएंगे.
कंपनी ने Windows 11 को कई फीचर्स के साथ प्रोसेस के हिसाब से रोल आउट किया है. सबसे पहले Windows 10 को यह अपडेट मिलेगा. इसका मतलब है कि अभी कुछ यूजर्स को इसका अपडेट मिलने लगेगा. इसके अलावा कुछ यूजर्स को आगे आने वाले हफ्ते में ये अपडेट मिल सकता है.
Microsoft Office 2021
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Office 2021 और Microsoft 365 भी पेश किया है. Microsoft 365 का डिजाइन बेहद ही शानदार है. इसमें OpenDocument Format 1.3 को ऐड किया गया है. वहीं, Office 2021 की बात करें तो इसमें यूजर्स को इसमें Word, Excel, PowerPoint, OneNote और Teams का सपोर्ट मिलेगा.
Windows 11 को कैसे करें अपडेट
- सबसे पहले चेक करें कि क्या आपका Laptop और Computer इसके काबिल है या नहीं.
- Microsoft के ऑफिशियल PC Health Check App को डाउनलोड करें
- अब Windows Key + I को एक साथ दबाकर सेटिंग में जाएं. फिर Update & Security पर क्लिक करें.
- अब लेफ्ट साइड में Windows 11 अपडेट के लिए जांच करें. उसके बाद Check for Updates बटन पर क्लिक करें.
- अगर आपका PC योग्य है तो आपको एक मैसेज upgrade to Windows 11 is ready मिलेगा.
- अब Download and install पर क्लिक करें, जिसके बाद डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी.
- इस तरह से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
02:22 PM IST