WhatsApp में नहीं ले पाएंगे प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट, जल्द आना वाला है ये अपडेट, जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp new features update: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस फीचर के बाद यूजर्स किसी को अपनी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोक सकेंगे. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp new features update: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए खुद को समय-समय पर अपडेट करती है. इसी कड़ी में नए अपडेट की टेस्टिंग शुरू हो गई है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स किसी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए यूजर को स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर को चालू रखना होगा. आपको बता दें कि प्रोफाइल फोटो के लिए नया स्क्रीनशॉट-ब्लॉकिंग फीचर iOS पर ऐप के नए बीटा बिल्ड में देखा गया था. इससे पहले इसे एंड्रॉइड के बीटा बिल्ड पर देखा गया था.
WhatsApp new features update: फेसबुक की तरह होगा ये नया फीचर, स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा ये अलर्ट
WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा का iOS के लिए अपडेट एक बहुप्रतीक्षित प्राइवेसी और सिक्युरिटी फीचर लेकर आता है. यह फीचर लोगों को दूसरों की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट लेने से प्रतिबंधित करने देगी. यह वैसा ही होगा जैसा फेसबुक पर होता है. यदि किसी यूजर ने इस फीचर को चालू किया और कोई उसके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेता है तो उसके सामने 'Screen capture blocked” लिखा हुआ आएगा.
WhatsApp new features update: वॉट्सऐप ने दिया था 'View Once' फीचर, बीटा बील्ड में है उपलब्ध
वॉट्सऐप ने इससे पहले फोटोज के लिए 'View Once' फीचर दिया है. यह फीचर भी स्क्रीनशॉट के प्रयासों को रोकता है. दिलचस्प बात यह है कि प्राइवेसी बढ़ाने के लिए आप डेस्कटॉप पर फोटो और वीडियो को एक बार नहीं देख सकते. अब, यह देखना बाकी है कि क्या प्रोफाइल का फीचर डेस्कटॉप पर भी काम करेगा. ये पहला मौका नहीं जब ये फीचर आया है. इससे पहले भी एंड्रॉइड पर देखा है. ये फीचर फिलहाल दोनों प्लेटफॉर्म के बीटा बील्ड में उपलब्ध है, इसका सार्वजनिक रोलआउट जल्द होगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
वॉट्सऐप की एक दूसरी खबर के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉइड और iOS में ऐप के डिजाइन को बदला है. वॉट्सऐप का नया डिजाइन मेटा के मैसेंजर ऐप से मिलता-जुलता है. नए डिजाइन ने सर्च नेविगेशन को आसान किया है. यह ऐप को दोनों प्लेटफॉर्म पर लगभग एक जैसा बनाता है, जबकि पहले iOS ऐप का डिजाइन बिल्कुल अलग था.
07:03 PM IST