Whatsapp ग्रुप में कर रहे हैं ट्रिप या पार्टी प्लान, नए फीचर से क्रिएट कर सकेंगे इवेंट, जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp Event Feature: वॉट्सऐप ग्रुप पर जल्द ही इवेंट फीचर रोलआउट होने वाला है. इसके जरिए आप वॉट्सऐप ग्रुप पर पार्टी, ट्रिप या फिर ऑफिस मीटिंग को प्लान कर सकेंगे. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp Event Feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप नए-नए फीचर्स से अपने यूजर्स को चौंकाता है. यही वजह है कि ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप द्वारा एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर के जरिए आप अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर आप एक इवेंट क्रिएट कर सकेंगे. ऐसे में यदि आप वॉट्सऐप ग्रुप पर कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं या फिर ऑफिस की मीटिंग की योजना बना रहे हैं तो इवेंट फीचर आपको रिमाइंड करेगा.
WhatsApp Event Feature: कैलेंडर जैसा होगा वॉट्सऐप का नया इवेंट फीचर, इन मेंबर्स का दिखेगा मैसेज
वॉट्सऐप ने इवेंट्स फीचर को मई 2024 में WhatsApp Communities के लिए रिलीज किया गया था. अब जल्द ही ग्रुप्स में भी आने जा रहा है. वॉट्सऐप ने X पर इस फीचर की आधिकारिक घोषणा की है. ये फीचर एक दम कैलेंडर जैसा होगा. आप इवेंट में तारीख, टाइम और लोकेशन जैसी डीटेल्स को दर्ज करके इस क्रिएट कर सकते हैं. यही नहीं, आप ग्रुप के दूसरे मेंबर पर मैसेज से इस इवेंट पर सहमति दिखा सकते हैं. ग्रुप मेंबर ने सहमति जताई है उसका रिप्लाई मैसेज में दिखेगा. असहमति जताने वालों का रिप्लाई मैसेज में नहीं देखेगा.
WhatsApp Event Feature: इस जगह पर मिलेगा इवेंट क्रिएट करने का ऑप्शन
वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि जहां पर आपके सामने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, पोल, कॉन्टैक्ट और पोल का ऑप्शन आता है, उसी जगह पर इवेंट का नया ऑप्शन मिलेगा. इवेंट क्रिएट होने के बाद आप डीटेल्स को अपडेट कर सकते हैं. एक बार इवेंट क्रिएट हो जाएगा इसके बाद मेंबर इनवाइट को देख सकते हैं और उसे अपनी मंजूरी दे सकते हैं. इवेंट बनाने के बाद इसकी डीटेल्स को अपडेट भी कर सकते हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.14.9: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 28, 2024
WhatsApp is widely rolling out an event feature for group chats to everyone!https://t.co/Z52jpEX8cT pic.twitter.com/x05Eik99Wb
WhatsApp Event Feature: भारत में रोलआउट किया था वॉट्सऐप Meta AI फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Meta ने भारत में Meta AI लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का AI Assistant है, जो WhatsApp, Instagram और Messenger पर उपलब्ध है. WhatsApp पर Meta AI आपकी चैट को और भी स्मार्ट बना सकता है. यह आपके सवालों के जवाब दे सकता है, इमेजेस और GIFs जनरेट कर सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए चैट विंडो ओपन करें. चैटबॉट को एक्टिव करने के लिए Meta AI को एक मैसेज भेजें. अब आप सवाल पूछ सकते हैं, इमेजेस या GIFs जनरेट कर सकते हैं.
05:13 PM IST