WhatsApp ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया ‘फेक्ट चेक’ अभियान, ऐसे होगी फर्जी खबरों की पहचान
WhatsApp ने अपनी सुरक्षा सुविधाओं के बारे में यूजर्स को जागरूक करने और प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं का प्रसार रोकने के लिए ‘फेक्ट चेक’ अभियान शुरू किया है.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्लेटफॉर्म में से एक है. WhatsApp पर एक सेकंड में मैसेज डिलीवर हो जाते हैं. हालांकि, वॉट्सएप पर अब फेक मैसेज का चलन भी ज्यादा बढ़ गया है. फर्जी औऱ फेक खबरों की वजह से कई बार ये हिंसा का रूप ले लेती है. ऐसे में WhatsApp ने अपनी सुरक्षा सुविधाओं के बारे में यूजर्स को जागरूक करने और प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं का प्रसार रोकने के लिए ‘फेक्ट चेक’ अभियान शुरू किया है.
WhatsApp का फेक्ट चेक अभियान
WhatsApp के महीने भर चलने वाले इस अभियान में मेटा की स्वामित्व वाली व्हाट्सएप की इन-बिल्ट उत्पाद खूबियों, ब्लॉक और रिपोर्ट जैसे सुरक्षा साधनों और फॉरवर्ड करने से जुड़े बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है. इससे यूजर्स को गलत सूचनाओं की पहचान और इसके प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.
फर्जी खबरों को ऑनलाइन फैलने से रोकने में मदद
एक बयान के अनुसार, यह अभियान लोगों को व्हाट्सएप चैनलों पर फेक्ट चेक करने वाले संगठनों के माध्यम से संदिग्ध या गलत लगने वाली जानकारी के सत्यापन के लिए प्रोत्साहित करता है. बयान के मुताबिक, कोई भी एक कदम गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों को ऑनलाइन फैलने से रोकने में मदद नहीं कर सकता है. ऐसे में व्हाट्सएप का यह अभियान गलत सूचना से लड़ने की एक सरल मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करता है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फर्जी खबरों को रोकने के लिए करें ये काम
1. किसी भी मैसेज को बिना वेरिफाई किए कभी भी आगे फॉरवर्ड न करें. अगर आपको किसी मैसेज पर शंका होती है तो पहले गूगल, समाचार साइटों, या अन्य विश्वसनीय वेबसाइटों उसके सच होने की पुष्टि कर लें.
2. अगर आपको किसी नंबर से कोई मैसेज मिलता है, और आप क्रॉस चेक करने के बाद पाते हैं कि वो मैसेज फेक है तो मैसेज और नंबर की रिपोर्ट करें. आप उस इंसान की भी रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसने मैसेज भेजा है. इससे फेक न्यूज पर लगाम लगेगी.
हाल ही में रोलआउट हुए नया फीचर
WhatsApp ने 3 नए अपडेट जारी किए हैं, जिसमें दो फीचर और एक सपोर्ट है. इन फीचर्स में Voice Chat और Secret Code शामिल है. वॉयस चैट की मदद से यूजर्स बिना किसी को डिस्टर्ब किए ग्रुप कॉल कर सकते हैं. ये फीचर 33 से 128 वाले ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के लिए है. वहीं, सीक्रेट कोड फीचर की मदद से स्पेसिफिक चैट को प्राइवेट कर सकते हैं, जो केवल Secret Code से ही ओपन होगी. सपोर्ट की बात करें तो WhatsApp Channel पर अब 500 Million यूजर्स होते ही चैनल को एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए नए Stickers का सपोर्ट मिलेगा.
08:32 PM IST