WhatsApp ने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव- Chat से गायब हो जाएगा Voice Note, डाउनलोड भी नहीं होगा, जानें कैसे करेगा काम
WhatsApp View Once For Voice Messages: कंपनी का मानना है कि ये यूजर्स के बहुत काम आने वाला है. उन्हें बार-बार Voice Message डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp View Once For Voice Messages: WhatsApp लेकर आया नया अपडेट. प्राइवेसी (WhatsApp Privacy) का ख्याल रखते हुए कंपनी ने नया फीचर रोलआउट कर दिया है. ये फीचर View Once Voice Messages है. इस फीचर का काम है Voice Notes को सिर्फ एक ही बार प्रीव्यू करना. यानी जब आप किसी दूसरे यूजर को View Once पर क्लिक करके वॉयस नोट भेजेंगे तो यूजर के सुनने के बाद Voice Note अपने आप ही डिलीट हो जाएगा. कंपनी का मानना है कि ये यूजर्स के बहुत काम आने वाला है. उन्हें बार-बार Voice Message डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानिए कैसे करेगा काम.
खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा मैसेज
WhatsApp ने अपने ब्लॉग और X पर पोस्ट कर एक वीडियो शेयर की है. इसमें कंपनी ने बताया कि View Once फीचर के आने से अब यूजर्स को Voice Note के आगे 'One Time' का आइकन नजर आएगा. इस आइकन का मतलब ये होगा कि सामने वाला वो मैसेज केवल एक बार ही सुन पाएगा. यानी सुनने के बाद वो मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा. View Once वॉयस नोट को न तो आप फॉर्वर्ड कर सकेंगे और न ही डाउनलोड. इतना ही नहीं...यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट तक नहीं ले सकते हैं.
say it once, play it once ☝️ now you can select “view once” when sending a voice note for an added layer of protection 🔓 pic.twitter.com/xVWcuBLfI4
— WhatsApp (@WhatsApp) December 7, 2023
कैसे होगा सेफ?
कंपनी ने इस View Once को खास प्राइवेसी के लिए रोलआउट किया है. यानी अगर आप चाहते हैं सामने वाला यूजर आपके मैसेज को आगे फॉर्वर्ड न करें और डाउनलोड भी न कर पाए तो ये उस केस में आपकी मदद करेगा. ये फीचर पहले से ही फोटोज और वीडियोज के लिए अवलेबल है. उसे भी खास प्राइवेसी के लिए रोलआउट किया गया है.
नए फीचर पर कंपनी ने क्या कहा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने कहा कि View Once की मदद से यूजर्स के वॉयस नोट कभी भी लीक नहीं हो पाएंगे. ये फोटोज और वीडियोज की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. कंपनी ने आगे कहा कि हमने साल 2021 में फोटोज और वीडियोज के लिए View Once फीचर जारी किया था. इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त प्राइवेसी लेयर मिली. हमें काफी खुशी है कि हमने इस फीचर को ऑडियो मैसेज के लिए भी रोलआउट किया.
कैसे करें View Once फीचर का इस्तेमाल
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
- जिसे आप वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें.
- अब माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करें, वहां View Once के आइकन का ऑप्शन आएगा.
- व्यू वंस के ऑप्शन पर टैप करके उस ऑडियो मैसेज को सेंड कर दें.
- इसके बाद सामने वाला न तो मैसेज दोबारा ओपन कर पाएगा और न ही फॉर्वर्ड और डाउनलोड.
04:01 PM IST