Whatsapp पर आपकी फोटो को एडिट करेगा Meta AI, जल्द ही आना वाला है फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
Whatsapp Meta AI Photo Edit: वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने सभी प्रोडक्ट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कर दिया है. अब मेटा एआई के जरिए आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं.
Whatsapp Meta AI Photo Edit: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेट ने अपने सभी सोशल मीडिया प्रोडक्ट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कर दिया है. वॉट्सऐप के डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स के लिए मेटा AI को रोल आउट कर दिया है. अब जल्द ही आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए अपनी फोटो को एडिट कर सकेंगे. यही नहीं, एक सेटअप फोटो लेकर मेटा AI यूजर्स की हूबहू तस्वीर बना सकता है. नए अपडेट के साथ, वॉट्स अब मेटा AI को और भी उपयोगी बनाने के लिए काम कर रहा है.
Whatsapp Meta AI Photo Edit: फोटो को एडिट करने के साथ-साथ पूछ सकते हैं सवाल
Wabetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.14.20 पर इस नए फीचर पर काम चल रहा है. इस एआई फीचर्स के तहत यूजर्स न सिर्फ अपनी तस्वीर को एडिट कर सकते हैं बल्कि उससे जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं. आपके फोटो पर कोई वस्तु दिख रही है तो उससे जुड़ी जानकारी भी आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ले सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी फोटो में मनचाहा बदलाव भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस मेटा एआई में फोटो अपलोड कर निर्देश देना होगा.
Whatsapp Meta AI Photo Edit: चैट बटन पर किया जा रहा है काम, ऐसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
Wabetainfo ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें साफ देखे जा सकता है कि , एक नए चैट बटन पर काम किया जा रहा है. इस बटन से ही यूजर्स चैट में ही अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकेंगे. हालांकि, यूजर्स के हाथ में अपनी फोटो पर पूरा कंट्रोल होगा और अपनी मर्जी के मुताबिक उसे डिलीट भी कर सकते हैं. फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सऐप में AI Generated Image of You ऑप्शन पर जाना होगा. आपको Take your Set up Picture ऑप्शन के तहत Get Started पर क्लिक करना होगा.
Whatsapp Meta AI Photo Edit: वीडियो नोट फीचर पर भी चल रहा है काम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वॉट्सऐप इसके अलावा भी अपने कई फीचर को टेस्ट कर रहा है. इनमें से एक वीडियो नोट भी है. इस फीचर के तहत आप वॉइस नोट की तरह अपने दोस्तों को वीडियो नोट भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको चैट बार के पास बने कैमरा आइकन पर लंबा प्रेस करना होगा. कैमरे में आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे वीडियो,फोटो और वीडियो नोट. वीडियो नोट को सिलेक्ट कर आप वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं.
09:00 PM IST