Whatsapp पर लिंक्ड डिवाइस से चैट पर लगा पाएंगे लॉक, टेस्टिंग के बाद जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर
WhatsApp Tricks and Tips: वॉट्सऐप द्वारा यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए वक्त-वक्त पर कई नए फीचर्स लाए जाते हैं. अब इस मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स को लिंक्ड डिवाइस पर चैट लॉक करने का फीचर दिया है. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp Tricks and Tips: वॉट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए वक्त-वक्त पर खुद को अपडेट करता है. हाल ही में वॉट्सऐप में कुछ यूजर्स को अपने चैट को लॉक करने का फीचर दिया था. अब जल्द ही वॉट्सऐप द्वारा लिंक्ड डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट्स फीचर जारी करने वाला है. हालांकि, अभी ये फीचर केवल चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जाएगा. आने वाले वक्त में इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
WhatsApp Tricks and Tips: सेट करना होगा सीक्रेट कोड, ऐसे काम करता है ये फीचर
वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट शेयर करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने यूजर्स को नए फीचर की जानकारी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से लिंक्ड डिवाइस से चैट लॉक करने वाले इस अपडेट का पता चला है. नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक सीक्रेट कोड को सेट अप करना होगा. इसके लिए लॉक की गई चैट लिस्ट के अंदर सीक्रेट कोड स्क्रीन को खोलना होगा. इसके बाद आपको अपने प्राइमरी फोन से ये सीक्रेट कोड बनाना होगा.
WhatsApp Tricks and Tips: डिवाइस चैट लिस्ट में नजर नहीं आएगी लॉक्ड चैट, सभी डिवाइस में होगी सिंक्रनाइज
प्राइमरी मोबाइल में सीक्रेट कोड क्रिएट करने के बाद लॉक की गई चैट आपके डिवाइस चैट लिस्ट में नहीं दिखेगी. लॉक की गई चैट स्क्रीन से आप उसे एक्सेस कर पाएंगे. ये सीक्रेट कोड आपके वॉट्सऐप से लिंक सभी डिवाइस के साथ सिंक्रनाइज है. ऐसे में एक ही पासकोड के जरिए यूजर्स सभी चैट्स को खोल सकते हैं. यूजर्स को अपनी बातचीत को चैट सूची से अलग करने की अनुमति देकर, मैसेजिंग ऐप उच्च स्तर की प्राइवेसी को सुनिश्चित करता है. इससे आकस्मिक जोखिम का खतरा कम हो जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिंक्ड डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट फीचर फिलहाल बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर से वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन को इंस्टॉल किया है. आने वाले हफ्तों में वॉट्सऐप द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए इसे उपलब्ध किया जाएगा.
03:55 PM IST