AI से लैस हुआ WhatsApp Business, छोटे व्यापारियों की होगी मौज, इस फीचर के बाद कोई नहीं कर पाएगा ठगी
Whatsapp Business: वॉट्ऐएप बिज़नेस खंड में अब छोटे कारोबार के लिए सत्यापित बैज उपलब्ध होगा जो यूजर्स के साथ भरोसा और साख स्थापित करने का काम करेगा.
Meta Whatsapp Business AI: सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपने मैसेजिंग मंच वॉट्सऐप के बिजनेस खंड में कई नई खूबियां एवं सुविधाओं को पेश करते हुए कहा है कि अधिक संख्या में कारोबार अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए इस मैसेजिंग सेवा का सहारा ले रहे हैं. वॉट्ऐएप बिज़नेस खंड में अब छोटे कारोबार के लिए सत्यापित बैज उपलब्ध होगा जो यूजर्स के साथ भरोसा और साख स्थापित करने का काम करेगा. फेसबुक, वॉट्सऐप एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों का परिचालन करने वाली कंपनी मेटा ने जानकारी दी है.
Whatsapp Business से किया जा सकेगा AI टूल एक्टिव
मेटा द्वारा आयोजित ‘वॉट्सऐप बिजनेस समिट’ में त्वरित संदेश सेवा से जुड़े अनुभव को बेहतर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ‘टूल’ पर भी प्रकाश डाला. मेटा ने कहा कि वॉट्सऐप बिजनेस ऐप से सीधे एआई टूल को सक्रिय किया जा सकेगा. इस तरह कारोबार अपने ग्राहकों के साथ अधिक कुशलता से जुड़ सकेंगे. मेटा ने इस टूल का हाल ही में भारत में परीक्षण शुरू किया है, और इसके शुरुआती नतीजे रोमांचक हैं. इसके साथ ही मेटा ने वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप पर ग्राहक के हिसाब से तैयार संदेश भेजने की सुविधा देने का ऐलान किया.
वेरिफाइड बैज वालों को मिलेंगे ये फायदे, इन चैट अनुभव में भी मिलेगी मदद
कंपनी ने भारत में छोटे व्यवसायों की वृद्धि को अपना समर्थन देने की प्रतिबद्धता भी जताई. मेटा के बयान के मुताबिक, सत्यापित बैज वाले वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट रखने वाले छोटे कारोबार के लिए अपने ग्राहकों के बीच अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने में मदद मिलेगी. मेटा ने कहा कि नई सुविधाओं और अपडेट की शृंखला देश भर के व्यवसायों को अपनी उपस्थिति बढ़ाने और ग्राहकों के लिए बेहतरीन इन-चैट अनुभव बनाने में मदद करेगी. इससे कारोबारी क्षेत्रों को आगामी त्योहारी मौसम से पहले अपना प्रदर्शन बेहतर करने का मौका भी मिलेगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने कहा,‘जिस तरह से हम किसी कारोबार को व्हाट्सएप करते हैं, वह लगातार बढ़ रहा है। जिस तरह से भारतीय व्यवसायों को व्हाट्सएप कर रहे हैं, वह किसी से कम नहीं है.’
09:27 PM IST