WhatsApp पर आ गया सबसे तगड़ा फीचर, शॉपिंग का मिलेगा मजा, पेमेंट वॉलेट कंपनियों की कर देगा छुट्टी!
WhatsApp Business: वॉट्सऐप पर अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप पे का मुकाबला सीधा PhonePe, Google Pay, Paytm से होगा. इसका फायदा देश के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा.
WhatsApp बिजनेस लाया यूजर्स के लिए कमाल के ऑप्शन. अब यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर शॉपिंग, टिकट बुक करने से लेकर कई काम कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने कई अलग-अलग पेमेंट ऑप्शंस भी जारी किए हैं. बता दें, आज मुंबई में Jio Convention सेंटर में मेटा के CEO Mark Zuckerberg ने कहा कि वॉट्सऐप पर जल्द ही यूजर्स को शॉपिंग के साथ-साथ पेमेंट करने की भी सुविधा मिलने लगेगी. वॉट्सऐप पर अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप पे का मुकाबला सीधा PhonePe, Google Pay, Paytm से होगा. इसका फायदा देश के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा.
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि हम सभी UPI ऐप्स सहित अन्य पेमेंट मेथड्स को भी सपोर्ट करने जा रहे हैं. इससे लोगों को वॉट्सऐप चैट के अंदर ही शॉपिंग, पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा.
कब से कर सकते हैं शॉपिंग शुरू?
मार्क ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 20 सितंबर से ही लोग वॉट्सऐप बिजनेस पर अपने कार्ट में सामान को ऐड कर सकेंगे और सभी UPI ऐप्स, डेबिट-क्रेडिट कार्ड जैसे पेमेंट मेथड्स से पेमेंट कर सकेंगे. इंडियन बिजनेसेस के लिए इस सुविधा को शुरू करने के लिए मेटा फिनटेक कंपनियों RazorPay और PayU के साथ पार्टनशिप की है.
For everyone that chats with businesses on @WhatsApp, we've got lots of great improvements coming, including a way for business to build richer in-chat experiences that will make it easier to do things like book an appointment or buy a ticket, all within the app. pic.twitter.com/h2Vv5psx1c
— Will Cathcart (@wcathcart) September 20, 2023
क्या है WhatsApp Flow और इसके फायदे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मेटा ने आज WhatsApp Flow भी इंट्रोड्यूस किया है. ये खास बिजनेस चैट यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप चैट में ही खरीदारी कर सकते हैं. इसमें यूजर्स चैट में ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. साथ ही ट्रेन सीट सेलेक्ट, खाना ऑर्डर और अपॉइंटमेंट बुक तक कर सकते हैं.
पेमेंट सर्विसेस को कर सकेंगे सेलेक्ट
वॉट्सऐप पर शॉपिंग का एक्सपीरियंस भी काफी मजेदार होने वाला है. कंपनी ने ऐलान कर बताया कि वॉट्सऐप यूजर्स देश में जल्द ही UPI, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने मेटा फिनटेक कंपनियों RazorPay और PayU के साथ पार्टनशिप की है.
वॉट्सऐप पर आया Meta Verified Businesses
मेटा वेरिफिकेशन सर्विस अभी तक केवल फेसबकु और इंस्टाग्राम पर थी. लेकिन वॉट्सऐप भी ये नए सर्विस लेकर आया है. इससे यूजर्स की आपके बिजनेस के प्रति विश्वसनियता भी बढ़ाती है. ताकि उन्हें ये तसल्ली हो जाए कि वो जिस बिजनेस अकाउंट से शॉपिंग कर रहे हैं वो फेक नहीं है. इसके तहत बिजनेस अकाउंट वेरिफिकेशन बैज दिया जाएगा. इसके अलावा, उन्हें Enhanced अकाउंट सपोर्ट और अकाउंट प्रोटेक्शन की सर्विस भी मिलेगी.
WhatsApp Channel हुआ रोलआउट
वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर रोलआउट किया है. इसका नाम WhatsApp Channel है. ये हूबहू इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह ही है. नया फीचर धीरे-धीरे लोगों तक पहुंच रहा है. इसका ऑप्शन आपके WhatsApp पर स्टेटस की जगह अपडेट्स के तौर पर नजर आएगा. इसमें कई दिग्गज जुड़ चुके हैं. जानिए कैसे बनाएं चैनल
WhatsApp पर कैसे बनाएं चैनल? (How to create whatsapp channel)
- सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करें.
- अब Updates Tab पर टैप करें.
- फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करें.
- अब Find Channels और New Channel नजर आएगा.
- इसमें New Channel ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:00 PM IST