AI की Whatsapp में एंट्री, यूजर्स को जल्द ही मिलेंगे ये अमेजिंग फीचर्स
Whatsapp नया फीचर शुरू कर रहा है, इस फीचर में यूजर्स को स्टेटस अपडेट करने के लिए 60 सेकंड तक के वीडियो और ऑडियो क्लिप अपलोड करने की परमिशन देता है. WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया कि, ये फीचर प्रेजेंट में चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, आने वाले दिनों में इसकी उपलब्धता धीरे-धीरे अतिरिक्त यूजर्स के लिए बढ़ रही है.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप, जिस पर 2.4 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, एक नया फीचर शुरू कर रहा है. इस फीचर में यूजर्स को स्टेटस अपडेट करने के लिए 60 सेकंड तक के वीडियो और ऑडियो क्लिप अपलोड करने की परमिशन देता है. WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया कि, ये फीचर प्रेजेंट में चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, आने वाले दिनों में इसकी उपलब्धता धीरे-धीरे अतिरिक्त यूजर्स के लिए बढ़ रही है.
WhatsApp का एन्टीसिपेटेड फीचर
इस नए फीचर का उद्देश्य शेयरिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है, जिससे उन्हें पिछली 30-सेकंड की लिमिट के बिना अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ अधिक मोमेंट और कहानियां शेयर करने की परमिशन मिल सके.
स्पेशली, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने एंड्रॉइड 2.24.7.6 के लिए Whatsapp Beta नाम से अपडेट के माध्यम से, एंड्रॉइड पर बीटा वर्जन का टेस्टिंग करने वाले कुछ लोगों को ये सुधार दिए गए. Whatsapp का ये एन्टीसिपेटेड फीचर ये भी सुनिश्चित करता है कि iOS और Android यूजर्स स्टेटस अपडेट के माध्यम से 1 मिनट तक के वीडियो शेयर करने की सेम कैपेसिटी का फायदा मिल सकें.
कम्यूनिटी ग्रुप्स के लिए इवेंट रिमाइंडर
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इसके अलावा, Whatsapp एक नई फीचर का भी टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को ऐप के फ्यूचर अपडेट में रिलीज के लिए तय अपने इवेंट के लिए रिमाइंडर सेट करने की परमिशन देता है. रिमाइंडर्स के साथ, कम्यूनिटी एडमिनिस्ट्रेटर ये सुनिश्चित कर सकते हैं की ये मेंबर निर्धारित इवेंट में शामिल रहे.
यूजर्स नोटिफिकेशन का टाइम भी निर्धारित कर सकते हैं, चाहे वह किसी निर्धारित प्रोग्राम के लिए 30 मिनट, 2 घंटे या इवेंट से 1 दिन पहले भी हो. ये ध्यान रखना जरुरी है कि कम्यूनिटी एडमिनिस्ट्रेटर नोटिफिकेशन टाइम के लिए अधिकतम 2 ऑप्शन सकते हैं. Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर डेवेलप हो रहा है और बीटा टेस्टर्स के लिए तैयार नहीं है.
WhatsApp में AI का इस्तेमाल
मेटा के ओनरशिप वाला Whatsapp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को उनकी रुचियों और पर्सनल मूड के आधार पर एंड्रॉइड पर AI -जनरेटेड प्रोफाइल फोटो बनाने की परमिशन दे सकता है. हालांकि, यह फीचर अंडरडेव्लप है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड 2.24.11.17 अपडेट के लिए Whatsapp beta में AI प्रोफाइल फोटो फीचर का टेस्टिंग कर रहा है.
03:36 PM IST