क्या है X का सर्किल फीचर? क्यों बंद करने जा रही है कंपनी, क्या अब नहीं कर पाएंगे पोस्ट को Private?
Twitter Circle Feature: X का ये सर्किल फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स की तरह काम करता है, क्योंकि यह यूजर्स को सभी फॉलोअर्स के बजाय लोगों के एक स्पेसिफिक ग्रुप को पोस्ट भेजने की परमीशन देता है. जानिए कंपनी क्यों कर रही है बंद?
X (Twitter) के सर्किल फीचर के बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है एलन मस्क इसे फीचर को जल्द ही बंद करने वाले हैं. इस फीचर को बंद करने की अनाउंसमेंट एलन मस्क के एक्स ने पोस्ट कर दी है. इसका इस्तेमाल यूजर्स केवल 31 अक्टूबर तक ही कर पाएंगे. यूजर्स को सीमित और सेलेक्टेड बातचीत के लिए 31 अक्टूबर तक केवल 150 लोगों को चुनने की मंजूरी मिलेगी. आइए जानते हैं क्या है X का सर्किल फीचर, क्यों कंपनी करने जा रही है बंद और क्या अब यूजर्स पोस्ट को प्राइवेट नहीं कर पाएंगे?.
बता दें, X का ये सर्किल फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स की तरह काम करता है, क्योंकि यह यूजर्स को सभी फॉलोअर्स के बजाय लोगों के एक स्पेसिफिक ग्रुप को पोस्ट भेजने की परमीशन देता है. सोशल नेटवर्क ने एक अपडेट में कहा, ''एक्स 31 अक्टूबर, 2023 तक सर्किलों को हटा रहा है. इस तारीख के बाद, आप नए पोस्ट नहीं बना पाएंगे जो आपके सर्किल तक सीमित हैं और न ही आप लोगों को अपने सर्किल में जोड़ पाएंगे.''
हालांकि, वो लोगों को अनफॉलो कर उन्हें अपनी मंडलियों से हटाने में सक्सेस होंगे. कंपनी ने कहा, ''उस अकाउंट पर जाएं जो आपके सर्किल में है और उन्हें अनफॉलो करें. वो जब आपके सर्कल में नहीं रहेंगे, तो वो आपके पिछले सर्किल पोस्ट नहीं देख सकते. अगर आप चाहें तो उन्हें दोबारा फॉलो करें, उन्हें आपके सर्कल में नहीं जोड़ा जाएगा.''
कब लॉन्च हुआ सर्किल (Circle) फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर (एक्स नहीं) ने अगस्त 2022 में ऑफिशियली तौर पर सर्किल्स (जिसे वह "सर्कल" कहता है) लॉन्च किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ज्यादा यूजर्स के लिए इसे शुरू करने से पहले, एक लिमिटेड ग्रुप के साथ सर्किल्स का टेस्ट शुरू किया. सर्कल के लोग आपके द्वारा पोस्ट की गई किसी भी चीज़ को रीट्वीट नहीं कर सकते थे, लेकिन वो अभी भी आपके ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और डाउनलोड कर सकते थे. एक्स कॉर्प अब फेसबुक ग्रुप जैसे कम्युनिटी फीचर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है.
फीचर में और भी बहुत कुछ है खास
इस फीचर की एक और खास बात ये है कि सर्कल में किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर दिखते हैं. इस ट्वीट को कोई न तो रिट्वीट कर पाता है और न ही शेयर. इन ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट ही रहते हैं. बता दें, इस फीचर को प्राइवेसी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता था.
11:49 AM IST