50MP कैमरा, स्लिम बॉडी, 5,000mAh बैटरी के साथ आया Vivo Y75 5G स्मार्टफोन- जानें परफॉर्मेंस से लेकर ये खूबियां
Vivo Y75 5G launched in india: वीवो का ये स्मार्टफोन Vivo Y72 5G स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल है. कंपनी ने इस 5जी स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB के साथ पेश किया है.
Vivo Y75 5G Launched in India: वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया Y सीरीज का Vivo Y75 5G स्मार्टफोन पेश कर दिया है. ये स्मार्टफोन 50MP और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है. ये देश में लॉन्च हुए Vivo Y72 5G स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल है. फोन की बॉडी काफी स्लिम है, साथ ही ये लाइट वेट भी है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC और Ultra Game Mode उपलब्ध है. कंपनी ने इस 5जी स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Vivo Y75 5G की भारतीय कीमत
वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन को एक स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB के साथ लॉन्च किया है. इसे आप दो कलर ऑप्शन Starlight Black और Glowing Galaxy में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन की कीमत 21,990 रुपए रखी है. ग्राहक इसे वीवो के ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर से खरीद सकते हैं. सेल के लिए ये पहली बार 27 जनवरी को उपलब्ध होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vivo Y75 5G की खासियत
- Vivo Y75 5G में 50MP+13MP+2MP रियर कैमरा उपलब्ध है
- सेल्फी के लिए इसमें 8MP कैमरा मिलेगा
- इसमें 5000mAh बैटरी मिलेगी
- MediaTek Dimensity 700 5G SoC
- 8GB RAM, 128GB स्टोरेज
- 4GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन
- Android 12
Vivo Y75 5G के फीचर्स
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस (FHD+) डिस्प्ले मिलेगी. साथ ही ये वाटरड्रॉप नॉच के साथ मिलेगा. Vivo के इस मिड बजट रेंज स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें, तो इसके चारों ओर काफी स्लिम बेजल दिए गए हैं. इसमें खास बात ये है कि आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. Vivo Y75 5G में 4GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है, जिसके जरिए फोन के RAM को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा फोन के बैक में 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का सुपर मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है.
05:33 PM IST