Vivo X100, X100 Pro का मार्केट में हल्लाबोल, प्रीबुक से पहले जान लें शानदार स्पेसिफिकेशन और कीमत
भारतीय बाजार में Vivo ने अपने 2 धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च कर दिया है. सीरीज की शुरुआती कीमत 63,999 रुपये हैं. फोन को प्री-बुक किया जा सकता है. यहां जानें डिवाइस स्पेसिफिकेशन.
Vivo ने भारत में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें 2 वेरिएंट- X100 और X100 Pro शामिल है. बता दें, Vivo X100 की कीमत ₹63,999 और Vivo X100 Pro की कीमत ₹89,999 है. दोनों ही मॉडल्स को Vivo की ऑफिशियल साइट पर प्रीबुक किया जा सकता है.
Vivo X100 में 2 वेरिएंट पेश किए गए हैं, जिसमें 12GB+256GB और 16GB+512GB शामिल हैं. वहीं, Vivo X100 Pro में केवल एक ही वेरिएंट-16GB+512GB खरीदा जा सकता है. ये तीनों ही मॉडल 5G को स्पोर्ट करते हैं. यहां दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें.
Vivo X100 Processor: डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया गया है और ये Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vivo X100 Pro Processor: ये फोन भी MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर और Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Vivo X100 Battery: इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है. चार्जिंग के लिए यूजर 120W के फास्ट चार्जर का यूज कर सकते हैं.
Vivo X100 Pro Battery: फोन में 5400mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर की पेशकश हुई है.
Vivo X100 Display: 6.78 इंच के साथ ग्राहक 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिस्प्ले का मजा उठा सकते हैं.
Vivo X100 Pro Display: इस डिवाइस में भी 6.78 इंच 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिसप्ले पेश किया गया है.
Vivo X100 Camera: बैक कैमरा में 50MP का मैन, 50MP का वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा पेश किया गया है. वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा देखने को मिलता है.
Vivo X100 Pro Camera: रियर कैमरा 50MP मैन, 50MP wide-angle AF और का टेलीफोटो कैमरा 50MP का है. वहीं, फ्रंट 32MP का है.
Vivo X100 Colour: Stargaze Blue और Asteroid Black, आपको डिवाइस में ये दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
Vivo X100 Pro Colour: डिवाइस में सिर्फ एक कलर-Asteroid Black देखने को मिलता है.
Vivo X100 Price In India: 12GB+256GB की कीमत ₹63,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹69,999 है.
Vivo X100 Pro Price In India: फोन में केवल एक ही वेरिएंट है. 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है.
03:57 PM IST