Iphone eSIM Service: एक नहीं बल्कि 5 सिम कर सकते हैं उपयोग, आईफोन देता है ये खास सुविधा
eSIM: आपने अपने फोन में फिजिकल सिम का उपयोग जरूरी किया होगा. लेकिन ई-सिम के प्रयोग से आप एक-दो नहीं बल्कि 5 मोबाइल नंबर तक उपयोग कर सकते हैं.
eSIM
eSIM
eSIM : ड्यूल सिम फोन के बारे में हम सभी जानते हैं. कई चाईनीज फोन में आपको ट्रिपल सिम भी मिल जाता है, लेकिन ई-सिम एक ऐसी सुविधा है जिसका उपयोग कर आप 5 नंबर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन में आपको ज्यादातर मल्टी सिम की सुविधा मिलती है लेकिन आईफोन (Iphone) इस मामले में एक कदम आगे है. इसका फायदा उठाने के लिए आपके पास ios का 12.1 या फिर इसके बाद का वर्जिन होना चाहिए.
क्या है eSIM?
ई सिम यानि की Embedded Subscriber Identity Module, फिजिकल सिम नहीं होता. लेकिन इसमें आपको सारे फिजिकल सिम के फीचर मिलते हैं. ये सिम ओवर द एयर काम करता है. यानि कि ये आपके फोन में अलग से लगाया नहीं जाता. बल्कि टेलिकॉम कंपनी इसे आपके मॉडल के साथ लिंक कर एक्टिवेट कर देती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या हैं फायदे
सबसे पहला फायदा तो ये है कि अगर आपका फोन गिर जाता है, या भीग जाता है तो आपको किसी तरह का सिम कार्ड डैमेज नहीं होता है. यानि कि आपको नया सिम नहीं लेना होगा. इसके अलावा अगर आप सिम ऑपरेटर चेंज करते हैं तो आपको सिम कार्ड बदलवाना नहीं पड़ेगा.
ऐसे चलें मल्टीपल नंबर
आप ई-सिम सपोर्ट करने वाले फोन में कई ई-सिम का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन एक बार में केवल एक ही eSIM active होती है. आईफोन द्वारा एक बार में 3 eSIM तक चलाने का सुझाव दिया जाता है. आप किसी भी समय एक्टिवेट eSIM को चेंज कर सकते हैं. एक समय में केवल एक ही eSIM सक्रिय रहती है.
ऐसे करें शुरू
इसके लिए आपको ई-सिम को ऐड करना होगा जिसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आप ADD MOBILE PLAN पर क्लिक करें. यहां आपकी ईमेल आईडी पर QR कोड भेजा जाएगा. इसे स्कैन कर आप अपनी सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे. आप एक सिम में मल्टीपल सिम जोड़ सकते हैं.
06:11 PM IST