Google Maps: बिना इंटरनेट के गूगल मैप बताएगा आपको रास्ता, बस करना होगा ये काम
आप लोग भी अगर इस बात से वाकीफ नहीं है कि आखिर बिना इंटरनेट गूगल मैप्स का इस्तेमाल कैसे किया जाए तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका समझाने जा रहे हैं.
Google Maps: बिना इंटरनेट के गूगल मैप बताएगा आपको रास्ता, बस करना होगा ये काम
Google Maps: बिना इंटरनेट के गूगल मैप बताएगा आपको रास्ता, बस करना होगा ये काम
Google Maps: क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट भी गूगल मैप्स (Google Maps Offline) का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट भी नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम किसी लोकेशन की तरफ जा रहे होते हैं, अक्सर कई बार बीच रास्ते में नेटवर्क ना आने के चलते गूगल मैप्स सही से काम नहीं करता है. ऐसे में हम आपको गूगल के एक ऐसे फीचर की बात बता रहे हैं. जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप इस्तेमाल कर सकते हैं.
इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड होगा मैप
अगर आप गूगल मैप को ऑफलाइन (Use Google Map Offline) उपयोग करना चाहते हैं तो आपको अपने डेस्टिनेशन को सेव करके रखना होगा. इसका इस्तेमाल आप ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं. यह बिल्कुल ऑनलाइन जैसा होगा. ऑफलाइन मैप आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड होता है. हालांकि यह 15 दिन तक ही सेव रहता है. इसके बाद आपको इसे फिर से डाउनलोड करना होता है.
15 दिन में अपडेट करना होता है मैप
ध्यान दें कि जिस ऑफलाइन मैप को आप डाउनलोड कर रहे हैं, वह फोन या टैबलेट पर आपके एरिया में आने वाले नए रूट को दिखाएगा. साथ ही ऑफलाइन मैप्स कुछ वक्त के बाद ऑटोमेटिक एक्सपायर हो जाते हैं. इसलिए आपको डाउनलोड किए गए मैप को एक्सपायर होने से पहले अपडेट कर लेना चाहिए. Google आपके मैप्स को ऑटोमेटिक भी अपडेट करता है. जब आपका सेव किया गया मैप एक्सपायर होने वाला होता है तो 15 दिन पहले गूगल इसे Wi-Fi से कनेक्ट होने पर ऑटोमेटिक अपडेट करता है. हालांकि, आप इसे मैन्युअली भी अपडेट कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल ऐप ओपन करें.
- अब दाईं तरफ प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- अब आपको ऑफलाइन मैप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद सिलेक्ट योर ओन ऐप पर क्लिक करें.
- अपनी लोकेशन ढूंढें जिसे सेव करना है. आप किसी लोकेशन को पिंच भी कर सकते हैं.
- अब इस मैप को डाउनलोड कर लें.
- आप जब कभी कहीं जाना चाहते हैं और ऑफलाइन हैं तो इस डाउनलोड ऐप पर आकर इसे यूज कर सकते हैं.
- एक बात का ध्यान रखें कि एक तय समय के बाद यह डाउनलोड ऐप एक्सपायर होने लगेगा. ऐसे में इसे फिर से डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी.
- जब आप सेव मैप पर जाएंगे तो अपडेट का ऑप्शन भी दिखाई देगा.
05:14 PM IST