6,299 रुपये कीमत में लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स
ट्रांसन इंडिया के वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने 6,299 रुपये की कीमत में टेक्नो 'स्पार्क गो प्लस' (Tecno Spark Go Plus) बजट फोन लॉन्च किया है.
मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. (Dna)
मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. (Dna)
ट्रांसन इंडिया के वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने 6,299 रुपये की कीमत में टेक्नो 'स्पार्क गो प्लस' (Tecno Spark Go Plus) बजट फोन लॉन्च किया है. डिवाइस दो कलर वेरिएंट (Color Variant) हिल्लर पर्पल और वैकेशन ब्लू में उपलब्ध होगी. ग्राहक देशभर में स्थित 35,000 रिटेल आउटलेट से डिवाइस को खरीद सकते हैं.
ट्रांसन इंडिया के CEO अरिजीत तलपत्रा ने कहा, "काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2019 में Spark सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद 5 हजार से 7 हजार की रेंज में मिलने वाले ऑफ लाइन वर्ग के शीर्ष 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में टेक्नो भी शामिल है." स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 720 गुना 1600 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ डिवाइस में 6.52 इंच एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है.
2 गीगा हट्र्ज क्वाड-कोर मीडिया टेक हेलिओ ए22 प्रोसेसर के साथ आने वाले डिवाइस में 2जीबी रैम और 32जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
TRENDING NOW
कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 8एमपी एआई रियर कैमरा ड्यूल फ्लैश के साथ फीचर है. इसके अलावा फ्रंट फ्लैश सहित 8 एमपी एआई सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है. एआई-सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर के साथ फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
कंपनी के टीजर में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन का 'बिग बी' आने वाला है. कंपनी 7,000 रुपये सेंगमेंट की श्रेणी में 'बिग स्क्रीन' के साथ 'बिग सिक्योरिटी' और डॉट-नॉच सेल्फी कैमरे जैसे फीचर इंट्रोड्यूस कर सकती है.
भारत में पिछले साल टेक्नो ने स्पार्क पोर्टफोलियो के पूरी रेंज पेश करते हुए स्पार्क गो, स्पार्क 4, स्पार्क 4 एयर और स्पार्क पावर लॉन्च किए थे, जिसने देश में 5000-9000 रुपये सेगमेंट के स्मार्टफोन्स में क्रांति ला दी थी.
वैश्विक स्तर पर, टैक्नो पोर्टफोलियों में तीन प्रमुख सीरीज शामिल हैं : पहली है 'स्पार्क', जो कि युवाओं के लिए एंट्री-लेवल का स्र्माटफोन है, दूसरी 'केमोन', जो कि मुख्य रूप से कैमरा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, और तीसरी है 'फैंटम' जो कि ब्रांड की प्रमुख सीरीज है.
06:11 PM IST