होम » टेक्नोलॉजी » Samsung S24 सीरीज लॉन्च से लेकर Google के सर्कल टू सर्च फीचर तक टेक वर्ल्ड में काफी कुछ हुआ खास, देखें Top 10 Tech अपडेट्स
Samsung S24 सीरीज लॉन्च से लेकर Google के सर्कल टू सर्च फीचर तक टेक वर्ल्ड में काफी कुछ हुआ खास, देखें Top 10 Tech अपडेट्स
Tech Top 10: सैमसंग से लेकर ओप्पो-एप्पल तक ने साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी से की. कंपनियों ने हफ्तेभर कई अपडेट्स और लॉन्च पेश किए. जानिए हफ्ते के 10 बड़े टेक अपडेट्स.
Tech Top 10: टेक्नोलॉजी के लिए साल 2024 काफी अहम रहने वाला है. इसकी शुरुआत Samsung ने कर दी है. कंपनी ने इस साल की अपनी पहली सीरीज AI powered S24 को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा Google, Apple, Oppo भी नए अपडेट्स और लॉन्च लेकर आए हैं. तो कैसा रहा टेक की दुनिया में पूरा हफ्ता, क्या कुछ लॉन्च हुआ और किसने मारी बाजी. चलिए देखते हैं.
यहां देखें वीडियो
Written By:
मोहिनी भदौरिया
Updated: Fri, Jan 19, 2024
11:37 PM IST
11:37 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़