Samsung S24 Series से मचेगा Galaxy AI का धमाल, भारत में प्रीबुकिंग शुरू, लीक्स में सामने आए मजेदार फीचर्स
सैमसंग का Galaxy AI स्मार्टफोन तहलका मचाने के लिए तैयार है. S24 सीरीज 17 जनवरी को रात 11:30 बजे भारत में लॉन्च होगी. यहां इसके लीक्ड फीचर्स और प्री-बुकिंग के फायदे बताए गए है.
सैमसंग अपने नए 'AI स्मार्टफोन' को लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है. IST के अनुसार, 17 जनवरी रात 11 बजे Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 3 मॉडल - Galaxy S24 अल्ट्रा, S24 और S24 प्लस शामिल है. बता दें, तीनों ही स्मार्टफोन में AI बेस्ड होंगे, जो गूगल के 'सर्कल टू सर्च' पर काम करेंगे. लीक्स के मुताबिक, डिवाइस में नए फ़्लैटर डिस्प्ले, चार-कैमरा ऐरे और टाइटेनियम फ्रेम होंगे.
लीक्स में सामने आए ये फीचर्स
'सर्कल टू सर्च' फीचर की मदद से स्क्रीन पर किसी भी छवि, वीडियो या टेक्स्ट को खोजा जा सकता है. जो भी चाहिए उसे सर्कल करें, हाइलाइट करें, स्क्रिबल करें या टैप करें. इसमें बिना स्क्रीनशॉट लिए भी काम पूरा हो सकता है. रिपोर्ट में फोन कॉल के लिए 'लाइव ट्रांसलेशन', रात में ज़ूम को बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ-साथ सैमसंग के नोट्स ऐप में AI-बेस्ड 'नोट असिस्ट' फीचर जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, लीक में स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है. बता दें, Galaxy S24 अल्ट्रा पर 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले, S24 प्लस पर 6.7-इंच QHD+ डिस्प्ले और S24 पर 6.2-इंच QHD+ डिस्प्ले शामिल है.
इतने एडवांस हुए सैमसंग फोन्स!
सैमसंग ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोबाइल इनोवेशन का इतिहास दिखाया गया है. साल 1988 में सैमसंग के पहले मोबाइल फोन SH-100 और 1999 में दुनिया के पहले टीवी फोन से लेकर 2020 में गेम-चेंजिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन तक, यूजर्स सैमसंग फोन की पूरी जर्नी देख सकते हैं. वीडियो खत्म होते-होते स्क्रीन पर गैलेक्सी AI का रिलीज दिखाया गया है.
Galaxy S24 Prebooking हुई शुरू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारत में आने वाली Galaxy S24 सीरीज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर दो हजार रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके फ्लैगशिप Galaxy S24 डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. बता दें, प्री बुक करने पर ग्रहकों को 5,000 तक की छूट मिलेगी.
01:12 PM IST