Samsung यूजर्स की हुई मौज! इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Galaxy AI का फीचर, चेक करें लिस्ट
सैमसंग कुछ डिवाइस में अपने लेटेस्ट लॉन्च AI फीचर्स के साथ लेटेस्ट OneUI 6.1 अपडेट पेश करेगा. इनमें से ज्यादातर सैमसंग के पुराने गैलेक्सी डिवाइस में मिलेंगे.
हाल ही में Samsung ने Galaxy S24 Series लॉन्च कर दी है. स्मार्टफोन्स में कंपनी ने AI पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं. कस्टमर्स को गैलेक्सी एआई सुविधाओं के साथ लेटेस्ट OneUI 6.1 अपडेट दिया जाएगा. वहीं सैमसंग के पुराने यूजर्स को ये जानकर खुशी होगी कि सैमसंग कुछ डिवाइस में अपने लेटेस्ट लॉन्च AI फीचर्स के साथ लेटेस्ट OneUI 6.1 अपडेट पेश करेगा. आइए जानते हैं इनमें कौन-से सैमसंग स्मार्टफोन्स शामिल है.
इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा लेटेस्ट OneUI 6.1 के साथ Ai अपडेट
1. Samsung Galaxy S23 FE (Exynos 2200)
2. Samsung Galaxy S23 (Snapdragon 8 Gen 2)
3. Samsung Galaxy S23+ (Snapdragon 8 Gen 2)
4. Samsung Galaxy S23 Ultra (Snapdragon 8 Gen 2)
5. Samsung Galaxy Z Flip5 (Snapdragon 8 Gen 2)
6. Samsung Galaxy Z Fold5 (Snapdragon 8 Gen 2)
7. Samsung Galaxy Tab S9 (Snapdragon 8 Gen 2)
8. Samsung Galaxy Tab S9+ (Snapdragon 8 Gen 2)
9. Samsung Galaxy Tab S9 Ultra (Snapdragon 8 Gen 2)
Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन
हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 की बात करें तो इसमें कैमरा बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है. बैटरी इसमें 4,000mAh दी गई है. कंपनी का दावा ये 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी.
Galaxy S24 Plus के स्पेसिफिकेशन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसका वजन 196 से 197 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है. इसे कंपनी ने 2 वेरिएंट में उतारा है. 12 + 512GB, 12 + 256GB. बैटरी इसमें 4,900mAh दी गई है.
Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+200MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है. प्रोसेसर इसमें Snapdragon 8 Gen 3 है. ये IP68 Water Resistance से लैस है. साथ ही इसमें भी 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
12:30 PM IST