Samsung Galaxy S24 सीरीज प्री-बुकिंग के लिए हुई अवलेबल, बनवाए पास और पाएं ₹5,000 तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट
Samsung Galaxy S24 Unpacked 2024: सैमसंग ने अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन Galaxy S24 5G सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. प्री-बुक करने पर यूजर्स को कई ऑफर्स दिए जाएंगे.
Samsung Galaxy S24 Unpacked 2024: फाइनली...जिस इवेंट का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था, उसका कंपनी ने ऐलान कर ही दिया है. हमेशा फरवरी में ऑर्गेनाइज होने वाले Galaxy Unpacked 2024 इवेंट को कंपनी इस बार जनवरी में आयोजित करेगी. बता दें, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इस अपकमिंग इवेंट में Galaxy S24 5G Series लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी 17 जनवरी को लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी Galaxy AI पर भी फोकस कर रही है. लॉन्च डेट रिवील करने के साथ-साथ कंपनी ने स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग डेट भी आउट कर दी है. (Pre-Booking of Samsung Galaxy S24 Series). प्री-बुकिंग करने पर कस्टमर्स को कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं डील.
Samsung Galaxy S24 5G Series की प्री-बुकिंग हुई शुरू
बता दें, Galaxy Unpacked 2024 इवेंट का आयोजन 17 जनवरी को SAP सेंटर San Jose, California में करेगी. इस इवेंट के दौरान कंपनी Galaxy S24 सीरीज पेश कर सकती है, जो Galaxy AI फीचर्स से लैस होगी. इसकी कस्टमर्स प्री-बुकिंग करना शुरू कर सकते हैं. प्री-बुकिंग इंटरेस्टिड कस्टमर्स Samsung India की ऑफिशियल साइट पर जाकर 1,999 रुपये में कर सकते हैं. हर प्री-बुकिंग में कस्टमर्स को कई फायदे मिलेंगे, जिसमें से एक 5,000 का एक्स्ट्रा बेनिफिट है.
Galaxy VIP Pass से मिलेंगे ये फायदे
इसके अलावा, यूजर्स Galaxy VIP Pass भी खरीद सकते हैं, जो 1,999 रुपये का है. इसकी मदद से यूजर्स Galaxy S24 Series को सबसे पहले एक्सेस कर पाएंगे. यानी 17 जनवरी या उसके बाद. यूजर्स जिस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं वो उसके वेरिएंट को सेलेक्ट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी ने फिलहाल Galaxy S24 Series की प्री-रिसर्विंग को लेकर कोई बेनिफिट्स शेयर नहीं किए हैं. पिछले साल जिन लोगों ने Galaxy S23 Series खरीदी थी, उन्हें कंपनी ने Storage Upgrades जैसे बेनिफिट्स दिए थे. साथ ही जैसी Accessories को कम दाम में बेचा खा.
3 नए मॉडल और इन प्रोसेसर से लैस होगी सीरीज
हालांकि कंपनी ने अभी तक Galaxy S24 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स शेयर नहीं की है. लेकिन लीक्स के मुताबिक, सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल होंगे Galaxy S24, Galaxy S24 Plus, और Galaxy S24 Ultra. इन सभी में Snapdragon 8 Gen 3 SoC या Exynos 2400 SoC प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा सैमसंग इन सभी स्मार्टफोन्स में ChatGPT से जुड़े फीचर्स को ऐड कर सकता है. वहीं ये सभी डिवाइसेस Android 14- पर बेस्ड OneUI 6.1 स्किन पर काम करेंगी.
Who’s ready for a new era of mobile?! #SamsungUnpacked is going to be epic. Don’t miss out.
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 2, 2024
❤️ to follow along for a never-before-seen debut. pic.twitter.com/EImcAXmq6s
06:38 PM IST