Samsung Galaxy Unpacked 2023: इस बार कौन से गैजेट्स लगेंगे हाथ? कहां देखें LIVE Streaming; यहां जानें सबकुछ
Samsung Galaxy Unpacked 2023 Event: 26 जुलाई को होने जा रहे इस इवेंट में ऐसी चर्चा है कि कंपनी Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 को लॉन्च कर सकती है. यहां जानिए कब, कहां और कैसे देखें Samsung Galaxy Unpacked इवेंट LIVE.
Samsung Galaxy Unpacked 2023 Event: सैमसंग के प्रोडक्ट्स का इंतजार लगभग हर यूजर को रहता है. वहीं वो प्रोडक्ट्स के साथ-साथ Galaxy Unpacked का भी वेट करते हैं. क्योंकि इस मचअवेटेड इवेंट में कंपनी अपने शानदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती है. 26 जुलाई को होने जा रहे इस इवेंट में ऐसी चर्चा है कि कंपनी Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देखें Samsung Galaxy Unpacked इवेंट LIVE.
कब-कहां देखें LIVE Streaming?
सैमसंग अब तक Galaxy Unpacked Event को कई शहरों में होस्ट कर चुका है. इनमें US की New York City, London की Piccadilly Circus, Bangkok की CentralWorld, China की Tai Koo Li in Chengdu, और Saudi Arabia के jeddah के King Road Tower शामिल है. इस साल कंपनी इस इवेंट को South Korea के Seoul में होस्ट कर रही है. ये पहला Galaxy Unpacked event है, जो इस शहर में होने जा रहा है.
हालांकि इवेंट Seoul से लाइव स्ट्रीम्ड किया जाएगा, लेकिन जो लोग वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं, वो इसे घर बैठे भी LIVE देख सकते हैं. इंट्रस्टेड लोग इस इवेंट को Samsung Newsroom India, Samsung.com और Samsung के ऑफिशियल YouTube channel पर कल शाम 4:30 बजे देख सकते हैं. वहीं हम भी इस इवेंट से जुड़ा पल-पल अपडेट आपको देंगे. ऐसे में आप हमारी साइट पर बने रह सकते हैं.
Pre Reserve कराएं और पाएं 5,000 की छूट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर आप इन प्रोडक्ट्स को Pre-Reserve कराते हैं, तो आप इस पर 5,000 तक की छूट पा सकते हैं. ये ऑफर 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक वैलिड होगा. इस पर आपको Exclusive Launch Benefits, Special Colors और Early Delivery मिलेगी.
Event से क्या है उम्मीदें? (What to expect from Galaxy Unpacked 2023 event)
जैसा की हमने पहले भी बताया था. कंपनी इस लॉन्च में कई सारी नई डिवाइस लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने पहले ही रिवील कर दिया है कि वो Next-Gen Fold और Flip लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी इवेंट में नई स्मार्टवॉच और टैबलेच लॉन्च करेगी.
Samsung Galaxy Z Fold 5
हालांकि Samsung ने अभी तक इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6-inch AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले, 6.2-inch सैकेंडरी डिस्प्ले मिल सकती है. दोनों ही स्क्रीन्स 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 50MP + 12MP + 10MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसका मैन कैमरा 108MP और फ्रंट कैमरा 12MP के साथ आ सकता है. साथ ही ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 12GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 4,400mAh battery मिल सकती है, जो 45W fast charging को support करेगी. खास बात ये कि ये S-Pen stylus के साथ आ सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip 5
वहीं दूसरी तरफ Samsung Galaxy Z Flip 5 को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 6.7-inch प्राइमरी डिस्प्ले, 3.4-inch सैकेंडरी डिस्प्ले. ये दोनों स्क्रीन्स 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 12MP + 12MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसका फ्रंट 10MP का हो सकता है. साथ ही ये Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट, 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 3,700mAh battery मिल सकती है, जो 25W fast charging को support करेगी.
Samsung Galaxy Watch 6 Series
Foldables डिवाइस की तरह Samsung Galaxy Watch 6 की ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 2 साइज वेरिएंट्स 40mm chassis और 1.3-inch circular AMOLED डिस्प्ले, और 44mm chassis और 1.47-inch AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में Exynos W930 processor के साथ 2GB RAM, 16GB तक को स्टोरेज मिल सकता है.
Can you guess whose hand it is? And what's on his wrist?
— Samsung India (@SamsungIndia) July 23, 2023
Here’s a hint… He is closely related to the number 7! Find out SOoN7!
Gear up for the next #SamsungUnpacked.
Pre-reserve now* at https://t.co/FNvrPhMrZf. *T&C apply. #JoinTheFlipSide pic.twitter.com/h56nJ0jbHK
Samsung Galaxy Tab S9 series
Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज को 4 वेरिएंट्स Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 chipset, 12GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. ये 11,200mAh बैटरी, 13MP + 8MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इससे ज्यादा जानकारी पाने के लिए कल के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:21 PM IST