Samsung Galaxy S23 on Discount: Samsung के स्मार्टफोन्स की चर्चा आए दिन होती रहती है. इसका मार्केट भी काफी बड़ा है. आखिरकार सैमसंग ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय बाजार में सैमसंग लवर्स काफी हो गए हैं और हों भी क्यों न सैमसंग लगातार अपने तगड़े स्मार्टफोन्स मार्केट में उतार रहा है. बजट से लेकर फ्लैगशिप तक, फोल्डेबल से लेकर AI फीचर्स तक. कंपनी हर बीट, सेगमेंट पर काम कर रही है. अगर आप भी एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो आपके लिए हम एक अच्छा ऑफर लेकर आए हैं. (Samsung Galaxy S23 offer) Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट काफी तगड़ा ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं आधे दाम पर कैसे खरीदें फोन. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Flipkart पर इस वक्त Samsung Galaxy S23 फोन पूरे ₹40,000 की छूट के साथ मिल रहा है. अगर आप एक बढ़िया सा Samsung फोन लेना चाहते थे, तो ये बहुत अच्छा मौका है. Flipkart पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Galaxy S23 की कीमत ₹49,999 हो गई है. बैंक ऑफर्स के साथ फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

इन बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है Samsung Galaxy S23 सस्ता 

Flipkart पर Samsung Galaxy S23 खरीदने पर कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. अगर आप Samsung Axis Bank Infinite credit card या Samsung Axis Bank Signature credit card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% की छूट मिलेगी. इसके अलावा आप No-cost EMI में भी ये फोन खरीद सकते हैं. Flipkart के मुताबिक, हर महीने कम से कम ₹5,556 की किस्तों में आप ये फोन खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S23 specs

इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या खास है? क्यों ये खरीदना चाहिए. जानिए सबकुछ.

  • Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच की FHD+ स्क्रीन है, जिसका रेजोलूशन 1080x2340 पिक्सल है. 
  • ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1750 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. 
  • स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए लगाया गया है गोरिल्ला ग्लास Victus.
  • Samsung S23 4 कलर ऑप्शन के साथ अवलेबल है - लैवेंडर, ग्रीन, फैंटम ब्लैक और क्रीम.
  • S23 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है.
  • 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा इसमें मिलता है, जो कि आता है OIS और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ. 
  • सेल्फी के लिए मिलता है इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा. खास बात ये कि इसकी नाइट फोटोग्राफी काफी तगड़ी है. 
  • फोन में 3900 mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट देती है.