ढूंढ रहे हैं सस्ता और फास्ट प्रोसेसर वाला फोन? Samsung के इस बजट फोन पर है जबरदस्त छूट
अगर आप सस्ता और दमदार कैमरा, प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. हम आपके लिए लेकर सैमसंग का बजट स्मार्टफोन जिसे और भी सस्ता खरीदा जा सकता है.
Samsung ने लॉन्च किया Galaxy F14 5G. कंपनी ने F Series का एक और दमदार स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है. अगर आप सैमसंग लवर हैं, कम दाम में तेज चलने वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो ये बेस्ट साबित हो सकता है. इसमें Qualcomm का पावरफुल Snapdragon 680 प्रोसेसर जोड़ा गया है. साथ ही ये 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस है. यानी इसमें कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी काफी दमदार दी गई है. वहीं नए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फंक्शन के साथ 2 जेनरेशन का OS अपग्रेड मिलता है. जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ.
Galaxy F14 की कीमत
Galaxy F14 की कीमत 8,999 रुपये है. ये कीमत इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. (Samsung smartphones under budget) इसकी सेल 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी.
कितना सस्ता खरीद सकते हैं
F14 को वैसे ही कंपनी ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया है. लेकिन इसे ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर से और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. (Smartphones under 9,000) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स को लगाकर इसे 1,000 रुपये सस्ता लाया जा सकता है.
Samsung Galaxy F14 5G स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Display- 6.7” Full HD+ Infinity-U LCD, Refresh Rate- 90Hz, Back Camera- 50+2+2MP, Selfie Camera- 13MP, Storage- 4GB+64GB, Security Update- 2 Gen OS अपग्रेड, 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट, Battery- 5000mAh, 25W चार्जिंग सपोर्ट, Processor- Qualcomm Snapdragon 680, Price- ₹8999, Weight- 194G, Connectivity- 4G, Dual SIM, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस.
कमाल का है कैमरा
Galaxy F14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 50MP मेन लेंस, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग मिलता है 13MP का फ्रंट कैमरा. इसमें नाइट और पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं.
बैटरी और कनेक्टिविटी
Galaxy F14 में 5000mAh की बैटरी मौजूद है. इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है. इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G डुअल सिम, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, Beidou और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है. इस नए मोबाइल फोन में दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो बेहतर साउंड प्रोड्यूस करते हैं. इसकी डायमेंशन 168 x 78 x 9mm है. इस डिवाइस का वजन 194 ग्राम है.
05:26 PM IST