Samsung ने भारत में की नई Galaxy tab A9 सीरीज की घोषणा, जानें फीचर्स
Samsung new Galaxy Tab A9 series: सैमसंग ने सोमवार को भारत में अपनी नई गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज की घोषणा की. इसकी खरीदारी आज से शुरु हो गई है.
Samsung ने भारत में की नई Galaxy tab A9 सीरीज की घोषणा, जानें फीचर्स
Samsung ने भारत में की नई Galaxy tab A9 सीरीज की घोषणा, जानें फीचर्स
Samsung new Galaxy Tab A9 series: सैमसंग ने सोमवार को भारत में अपनी नई गैलेक्सी टैब A9 सीरीज की घोषणा की. नई गैलेक्सी टैब A9 आपको दो साइज में मिलेगा, जिसका साइज 8.7 और दूसरा 11-इंच डिस्प्ले होगा. नई सीरीज, जिसमें टैब A9 और टैब A9 प्लस ग्रेफाइट, सिल्वर और नेवी में रंग में आएगी. इसकी खरीदारी आज से शुरु हो गई है.
मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टीएम रोह ने एक बयान में कहा, "लेटेस्ट गैलेक्सी टैब ए सीरीज रिलीज के साथ, हम सभी के लिए गैलेक्सी इकोसिस्टम में शानदार मनोरंजन और उत्पादक मल्टीटास्किंग का आनंद लेना पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं."
दो वेरिएंट में मिलेगा टैब
दोनों टैबलेट दो स्टोरेज वैरिएंट में आएगा. जिसमें 4जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी मिलेगा. टैब A 9 में 8MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा जबकि टैब A9+ में 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा होगा. टैब A9 में 5,100 mh की बैटरी है, जबकि टैब A9+ में 7040 mh की बैटरी है. टैब A9 में 60hz और टैब A9+ में 90hz तक की सुविधा है. कंपनी ने कहा, "गैलेक्सी टैब A9+ में यूजर को 90hz की बदौलत सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देखने को मिलेगा. इसके साथ ही लैग-फ्री गेमिंग या स्क्रॉलिंग के लिए और डॉल्बी एटमॉस(Dolby Atmos) में QUAD स्पीकर के साथ इमर्सिव साउंड का बेहतर एक्सपिरिएंस मिलेगा.
इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि दोनों टैबलेट में फीचर स्लीक वाले बैक कवर के साथ सॉफ्ट बैक कवर, यूनीबॉडी डिजाइन है. इससे उसे कैरी करना काफी आसान होगा. टैब ए9+ सैमसंग DeX के साथ टैबलेट में पीसी-स्तरीय मल्टीटास्किंग की सुविधा भी है. जिसमें आप तीन स्क्रीन पर एक साथ काम कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको इस नई सीरीज में 'स्क्रीन रिकॉर्डर' का भी ऑप्शन मिलेगा.
04:40 PM IST