सैमसंग ने दिखाया 4 कैमरे वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन, नवंबर में भारत में हो सकता है लॉन्च
Samsung ने अपना नया गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन प्रदर्शित किया है. यह विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे हैं.
Samsung ने विश्व के पहले 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन Galaxy A9 की दिखाई झलक
Samsung ने विश्व के पहले 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन Galaxy A9 की दिखाई झलक
कुआलालाम्पुर : सैमसंग ने मिड-प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन बाजार में उपस्थिति मजबूत करने के लिए गुरुवार को यहां अपना नया गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन प्रदर्शित किया. यह विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे हैं. इसकी कीमत इसे बाजार में पेश करने से कुछ वक्त पहले ही जारी करने का अनुमान है। भारतीय बाजार में यह नवंबर में आ सकता है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सूचना प्रौद्योगिकी एवं मोबाइल संचार खंड) डीजे कोह ने कहा कि कंपनी गैलेक्सी ए9 के साथ स्मार्टफोन में नई कैमरा प्रौद्योगिकी की पेशकश से उत्साहित है.
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन इनोवेशन को लेकर दुनिया में अग्रणी होने के नाते हम दृश्य संचार से तेजी से बदलते विश्व में सार्थक इनोवेशन की मांग को समझते हैं.
TRENDING NOW
स्मार्टफोन कैमरा विकास में अपनी विरासत से आगे बढ़ हम अपने पूरे गैलेक्सी पोर्टफोलियो में नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पेश कर रहे हैं। इससे अधिक उपभोक्ता अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठा सकेंगे.
06:48 PM IST