Selmon Bhoi: Salman Khan के नाम पर चल रहा खेल हुआ खत्म, Hit and Run Game पर मुंबई कोर्ट ने लगाया बैन
Salman Khan Hit And Run Case: सलमान खान ने अपनी लाइफ में हुए हादसे के ऊपर बने गेम पर मुंबई कोर्ट में मुकदमा ठोका, जिसके कोर्ट ने इस गेम को परमानेंटली बैन कर दिया है.
Salman Khan Hit And Run Case: बॉलीवुड के दबंग खान यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ लाइफ में कई हादसे हुए हैं. जो लोग भुलाए नहीं भूलते. लेकिन एक ऐसा केस है, जिस पर सलमान खान ने खुद केस किया था. जी हां हम बात कर रहे हैं हिट एंड रन केस (Hit And Run Case) की, जिसे लेकर उस दौरान काफी ज्यादा विवाद हुआ था. एक बार फिर इस मामले को लेकर खलबली मची हुई है. बता दें एक ऑनलाइन मोबाइल गेम लॉन्च हुआ है, जिसका नाम सेलमोन भोई (Selmon Bhoi) है. इस गेम को लेकर सलमान खान ने आपत्ती जताई थी, जिसे लेकर वो सिविल कोर्ट भी पहुंच गए थे. कोर्ट पहुंच गेम के खिलाफ उन्होंने मुकदमा ठोका, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए इस गेम पर बैन लगा दिया है.
Hit एंड Run गेम पर कोर्ट ने लगाया बैन
दरअसल ये गेम सलमान के हिट एंड रन (Hit And Run) वाले मामले के आधार पर तय किया गया है. सलमान अक्सर किसी ना किसी वजह से ट्रोल किए जाते हैं, साथ ही उनपर मीम्म भी बनाए जाते हैं. एक मीम ऐसा है, जिसमें उन्हें सेलमोन भोई (Selmon Bhoi) कहा जाता है. ऐसे में Hit And Run Game को बनाने वाले ने भी Selmon Bhoi नाम पर गेम का नाम रख दिया. इसके बाद एक्टर ने इस गेम के खिलाफ मुकदमा जारी किया. मुकदमें में उन्होंने आरोप लगाया कि इस गेम की वजह से उनका इम्प्रेशन खराब हो रहा है, जो वक्त रहते परेशानी बनती जा रही है. एक्टर के वकील की दलीलों को सुनने के बाद मुबंई कोर्ट ने इस गेम पर को हमेशा के लिए बैन कर दिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Parody Studios को दी आखिरी वॉर्निंग
सिविल कोर्ट के जज के.एम जैसवाल (K.M Jaiswal) ने हिट एंड गेम की कंपनी पैरोडी स्टूडियोज को गेम को लॉन्च-रीलॉन्च करने से इंकार कर दिया है. साथ ही सलमान खान (Salman Khan) से जुड़े किसी भी तरह के कंटेंट को तैयार करने से साफ मना कर दिया. जज ने कंपनी को कड़े शब्दों में कहा है कि , 'सलमान को लेकर किसी तरह का कोई बयान ना दे और ना ही गेम को प्ले-स्टोर या किसी अन्य एप स्टोर पर प्लेयर्स के लिए उपलब्ध कराए. इस मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी.'
कोर्ट ने कहा कि, 'गेम देखकर लग रहा है कि ये वादी (सलमान खान) की पहचान से मिलती है और उनसे जुड़े हिट एंड रन मामले से संबंधित है. एक्टर ने कभी इस गेम को सहमति नहीं दी थी ऐसे में मेकर्स ने उनकी निजता के अधिकार का हनन किया है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है.'
12:29 PM IST