Women Safety Tips: देर रात कैब में हो अकेले, इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो, बिना डरे कर सकेंगी अपनी सुरक्षा
कैब में सफर करते वक्त लड़कियों को सबसे ज्यादा सेफ्टी का डर रहता है, आप भी अगर कैब से सफर करती हैं तो इन सेफ्टी टिप्स को फॉलो करना चाहिए.
Image Souce: Freepik
Image Souce: Freepik
देश में कई महिलाएं रोजाना ऑफिस या घूमने के लिए ओला-उबर कैब का इस्तेमाल करती हैं. वैसे तो कैब सर्विस सबसे आसान और सुगम ऑप्शन है लेकिन आए दिन युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध (Crime) से महिलाओं के मन में सुरक्षा की भावना बढ़ गई है. ऐसे में नाइट शिफ्ट या देरी से घर लौटने वाली महिलाओं के लिए यह परेशानी भरा होता है. इसे देखते हुए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप बिना किसी डर के रात में भी कैब से सफर कर सकते हैं.
1. लोकेशन शेयर करें
कैब में बैठने के बाद अपनी फैमिली के एक या दो लोगों को अपनी लोकेशन भेज दें, ताकि वो लोग आपकी लोकेशन को ट्रैक कर पाएं. अगर इस बीच आपकी कैब कहीं पर रूकती है तो वो चेक कर पाएंगे. इससे आपकी लोकेशन के बारे में आपके परिवार को पूरी जानकारी रहेगी. ऐसे में अगर सफर के दौरान आपको कोई परेशानी होती है तो आप इमरजेंसी बटन पर क्लिक करके उन्हें जानकारी भी दे सकती हैं.
2. कैब का नंबर और ड्राइवर की डिटेल
जब भी आपकी कैब लोकेशन पर आए, सबसे पहले कैब का नंबर और ड्राइवर की डिटेल बुकिंग डिटेल्स से मैच कर लें. इसके साथ ही ड्राइवर को उसी रास्ते से घर ले जाने को कहे, जो आप जानती हों. उसे अपनी लोकेशन ऑन करके ही राइड करने को कहें.
3. चाइल्ड लॉक चेक करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ गाड़ियों में चाइल्ड लॉक फीचर मिलता है. आपको कार में बैठने के बाद ये जरूर चेक कर लेना है कि कहीं ड्राइवर ने चाइल्ड लॉक फीचर को इनेबल तो नहीं कर दिया है. अगर ये फीचर इनेबल हो जाए तो रियर शीशे और डोर तक लॉक हो सकता है और आप इसे अंदर से नहीं खोल सकते.
4. फोन पर करें बात
अगर आप देर रात कैब से ट्रैवल कर रही हैं तो अपने किसी करीबी या घर के मेंबर्स से फोन पर बात करते रहें. ऐसे में खतरे की संभावना कम हो जाती है.
5. ड्राइवर रेटिंग चेक करें
जब भी आप कैब बुक करें तो यह चेक कर लें कि ड्राइवर की हिस्ट्री कैसी रही है. इसका पता लगाने के लिए आप ड्राइवर की रेटिंग देख सकते हैं. कई बार ये फैक्टर्स भी यात्रा से जरूरी होते हैं.
6. 112 India ऐप
अगर आप वर्किंग महिला हैं और रात में ओला-उबर कैब का यूज करती हैं तो आपके फोन में 112 India ऐप जरूर होने चाहिए. इस ऐप के जरिए 5 से 10 सेकंड में आपको पुलिस का कॉल आएगा कि आपको कोई परेशानी न हो. शक की स्थिति में आप अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं.
12:01 PM IST