Online Cab Booking: ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जल्द सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Online Cab Booking: ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. सरकार के पास जल्द ही ड्राफ्ट सब्मिट की जाएगी.
Online Cab Booking: ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जल्द सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Online Cab Booking: ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जल्द सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Online Cab Booking: ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. सरकार के पास जल्द ही ड्राफ्ट सब्मिट की जाएगी. इसके लिए रिपोर्ट सुधीर कुमार श्रीवास्तव कमिटी ने तैयार किया है. यह फैसला ग्राहकों से लगातार शिकायत मिलने के बाद राज्य सरकार ने लिया है. इसके लिए अप्रैल 2023 में कमेटी का गठन किया गया था.
किन मुद्दों पर दिए गए सुझाव
यह ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर पॉलिसी महाराष्ट्र के लिए तैयार किया गया है. इसमें कहा गया कि ड्राइवर द्वारा राइड कैंसल करने पर ड्राइवर पर पैसेंजर को 50 से 75 रुपए तक का रिबेट देने की बात कही गई है. अभी सिर्फ राइड कैंसिलेशन चार्ज सिर्फ ग्राहक को देने पड़ते हैं. जैसे की अगर हमने कहीं जानें के लिए राइड बुक की और हम उस डेस्टिनेशन पर ना जाकर राइड कैंसिल कर देते हैं तो हमें 50 से 70 रुपये कैंसिलेशन चार्ज देना होता है, वहीं अगर कैब ड्राइवर अपनी मर्जी से कैब कैंसिल करता है तो उसे किसी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है.
आरटीओ के पक्ष में फैसले का अधिकार
इस मुद्दे पर पहली बार आरटीओ के पक्ष में फैसले का अधिकार दिया गया है. आरटीओ को अनफिट कंडीशन में गाड़ियों को डीलिस्ट करने का अधिकार दिया गया है. सूत्रों के अनुसार आरटीओ को गाड़ी के हेल्थ कंडीशन के अनुसार परमिट रद्द करने का अधिकार दिया जाएगा. इसके अलावा कमेटी ने एग्रीगेटर्स से भी कई सुझाव मांगे थे.
जानें क्या होगा नए ड्राफ्ट में बदलाव
मौजूदा समय में ग्राहक के शिकायत करने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाता है. अगर आप कोई कैब बुक करते हैं तो ड्राइवर को पिक अप पॉइंट पहुंचने में कभी-कभी 30 मिनट तक का समय लग जाता है लेकिन नए ड्राफ्ट के अनुसार, पिक अप प्वाइंट तक पहुंचने के लिए 20 मिनट तक की समय सीमा तय की गई है.
जल्द सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
ड्राफ्ट रिपोर्ट मोटर व्हीकल एग्रीगेटर गाइडलाइंस 2020 को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. यह रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी. हाल ही में भारत में उबर ने 10 साल पूरे किए हैं. 29 अगस्त को कंपनी के 10 साल पूरे हुए हैं. कंपनी अपनी सर्विसेज देश के 125 शहरों में देती है.
अब तक 50 हजार करोड़ रुपए की कमाई
ड्राइवरों ने अब तक इस प्लेटफार्म के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं 30 लाख ड्राइवरों ने ड्राइवर पार्टनर बनकर कमाए. ड्राइवरों ने अब तक 3300 करोड़ किलोमीटर तक ड्राइव पूरे किए. इसके साथ ही 4 करोड़ ग्रीन किलो मीटर जोड़े गए है. 10 साल में उबर इंडिया ने 300 करोड़ ट्रिप्स पूरे किए हैं.
12:36 PM IST