Jio के AirFiber में ऐसा क्या होगा खास? क्या Airtel Xstream AirFiber को दे पाएगा टक्कर
Jio Airfiber Launch Date: इस सर्विस के तहत यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस सर्विस को दो टेलीकॉम सर्किल में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया. जानिए खासियत.
Jio Airfiber Launch Date: Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए गणेश चतुर्थी के खास मौके पर AirFiber लॉन्च करने जा रहा है. Reliance AGM में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. जियो की यह सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस 19 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. हाल में लॉन्च हुई Airtel Xstream AirFiber सर्विस को जियो एयरफाइबर से सीधी टक्कर मिल सकती है. इस सर्विस के तहत यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस सर्विस को दो टेलीकॉम सर्किल में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया.
क्या होगी खासियत?
Jio AirFiber फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस है, जो कंपनी के 5G नेटवर्क का यूज करेगा. इससे यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से सुपरफास्ट डेटा मिलेगा. वहीं, यह डिवाइस Wi-Fi 6 सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें WAN, LAN, USB और पावर पोर्ट जैसे पोर्ट मिलेंगे. इसके अलावा, जियो एयर फाइबर के फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है.
Jio AirFiber की कीमत?
हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. इसे लॉन्च डेट पर ही रिवील किया जाएगा. लेकिन लीक्स के मुताबिक, इसकी कीमत 6000 रुपये हो सकती है.
यूजर्स को मिलेगा 5G हाई-स्पीड इंटरनेट
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Reliance AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio AirFiber के लिए कंपनी ने रोजाना 150,000 कनेक्शन तक विस्तार करने का AIM रखा है. इस टार्गेट को पूरा करने के लिए हमारी टीम लगातार इस पर काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि Jio AirFiber के आने से यूजर्स को 5G High-Speed इंटरनेट मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि Jio AirFiber के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जियो फाइबर का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे देश में 1.5 मिलियन किलोमीटर तक फैला हुआ है. उम्मीद बस ये है कि AirFiber के आने से ज्यादा से ज्यादा फाइबर नेटवर्क बढ़ें.
Airtel के Xtreme Fiber से होगा सीधा मुकाबला
Airtel Xtreme Fiber का मंथली बेसिक प्लान 799 रुपए है. इसमें 100mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है. अगर आप इसका 6 महीने के लिए Subscription लेना चाहते हैं तो आपको 4,435 रुपए देने होंगे. साथ ही सिक्योरिटी डिपोजिट के लिए सिक्योरिटी के तौर पर आपको 2500 रुपये एडवांस में देने होते हैं.
किन शहरों में है सुविधा?
Airtel की इस सर्विस का इस्तेमाल फिलहाल दिल्ली और मुंबई के यूजर्स ही कर पा रहे हैं. अगर आप भी दिल्ली-मुंबई से हैं और सर्विस लेना चाहते हैं तो सबसे पहले फोन में Xstream AirFiber ऐप डाउनलोड करें. अब QR कोड स्कैन करें और लीजिए मिल गया एक्सेस.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST