realme का पहला 5G स्मार्टफोन 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें इसमें क्या होगा खास
Realme : फोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED display) होगा. यह सोनी आईएमएक्स 686 (Sony IMX 686) कैमरा सेंसर से लैस है.
इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. (रॉयटर्स)
इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. (रॉयटर्स)
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी रियलमी (realme) ने यह अनाउंस कर दिया है कि कंपनी का पहला 5जी (5G) स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 5जी (Realme X50 5G) चीन में 7 जनवरी को लॉन्च होगा. समाचार पोर्टल जिमोचाइना ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने इसके प्रोसेसर, चार्जिग डिटेल्स और अन्य खूबियों सहित आने वाले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी. हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से डिवाइस लैस है. स्मार्टफोन एक साथ 5जी और वाई-फाई (Wi-Fi) कनेक्शन के साथ साथ VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके माध्यम से डिवाइस 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो सकेगा.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि फोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED display) होगा. यह सोनी आईएमएक्स 686 (Sony IMX 686) कैमरा सेंसर से लैस है. इसमें 60MP + 8MP + 2MP रीयर कैमरा सेटअप हो सकते हैं, जबकि, इसमें 32MP+ 8MP डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे हो सकते हैं. यह डिवाइस 5 डायमेंसनल आइस-कूल्ड हीट डिस्क्रिप्शन सिस्टम के साथ आएगा, जो हीटिंग सोर्स से 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करेगा.
रियलमी एक्स50 5जी में 256 जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी क्षमता है. यह एंड्रॉयड 9 (Android 9.0) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसमें 8जीबी रैम है. साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको Octa Core 2.3 GHz का प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. गिजमोचाइन के मुताबिक, चीनी समय के मुताबिक वहां 7 फरवरी को दिन के 2 बजे यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी इस स्मार्टफोन के फीचर की टेस्टिंग लगातार कई दिनों से कर रही थी. रीयलमी ने इसकी घोषणा Weibo अकाउंट के जरिये किया. Realme X50 5G स्मार्टफोन चीन की ऑनलाइन वेबसाइट JD.com पर भी लिस्टेड हो गया है. पिछले लंबे समय से कई कंपनियां 5जी स्माटफोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
06:49 PM IST