VoIP Call Fraud: जैकलीन फर्नांडीज सहित जैसे बड़े सितारे बने VoIP कॉल ठगी के शिकार, आप जानिए इससे बचने के आसान टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 20, 2021 01:38 PM IST
जैकलीन फर्नांडीज सहित जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे VoIP फ्रॉड कॉल के जरिए ठग सुकेश चंद्रशेखर का शिकार बने. VoIP बेस्ड सॉफ्टवेयर के जरिए ठग कॉलर आईडी में छेड़छाड़ करके लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं. आइए जानते हैं कि VoIP कॉल फ्रॉड होता क्या है और कैसे ठग आपको अपना शिकार बनाते हैं. इन ठगी से बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.