Telegram के 5 पॉपुलर फीचर्स आपको वॉट्सऐप पर भी नहीं मिलेंगे, जानिए उनकी खासियतें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 05, 2021 04:14 PM IST
Telegram vs Whatsapp: वॉट्सऐप प्राइवेसी विवाद के बाद देश में टेलीग्राम (Telegram) देश में काफी पॉपुलर हो रहा है. कंपनी हर महीने इसमें नए-नए अपडेट कर रही है और फीचर जोड़ रही है. इसमें स्क्रीन शेयरिंग, मैसेज को शेड्यूल, पर्सनल क्लाउड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. हम आपको टेलीग्राम ऐप के कुछ खास और बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) में भी नहीं मिलेंगे.
1/5
चैट फोल्डर्स
टेलीग्राम में ये फीचर काफी खास है क्योंकि टेलीग्राम सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं बल्कि ओपन प्लेटफॉर्म सोर्स भी है. इसका इस्तेमाल पब्लिक डिस्कशन और वन-वे ब्रॉडकास्ट कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के लिए भी किया जाता है. ऐसे में अगर आपके पास काफी ज्यादा चैनल्स मेन लिस्ट पर हैं तो आप उसे वर्क, फैमिली जैसे फोल्डर में अलग कर सकते हैं.
2/5
वीडियो स्क्रीन शेयरिंग
TRENDING NOW
3/5
क्लाउड स्टोरेज
4/5