iPhone 16, iPhone 16 Plus Launch: Apple ने iPhone 16 Series लॉन्च कर दी है. इस बार इस सीरीज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों म़ॉडल्स के लुक-डिजाइन में बदलाव तो किया ही है. साथ ही इसके कैमरा, चिपसेट को भी काफी पावरफुल बनाया है. आइए जानते हैं खासियत.
1/5
Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus का स्क्रीन साइज
iPhone 16 का स्क्रीन साइज है 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का स्क्रीन साइज है 6.7 इंच. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है.
2/5
कितने कलर्स में लॉन्च हुआ iPhone 16 और iPhone Plus
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. ये ultramarine, teal, pink, plus white और black कलर है.
TRENDING NOW
3/5
कस्टमाइजेबल एक्शन बटन
iPhone 15 Pro की तरह इन दोनों मॉडल्स में भी कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है. इसकी मदद से वॉयस मेमो रिकॉर्ड कर सकते हैं, सॉन्ग्स को Identify करने से लेकर, ट्रांस्लेशन तक कर सकते हैं.
4/5
न्यू कैमरा कंट्रोल
नई आईफोन सीरीज में न्यू कैमरा कंट्रोल्स भी जोड़े गए हैं. इसमें कई कंट्रोल फीचर्स हैं, जिन्हें आप अपनी ऊंगलियों से स्लाइड करके कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी प्लेसमेंट राइट साइड ऑन/ऑफ स्विच बटन के नीचे दी गई है.
5/5
CPU Performance
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के CPU परफॉर्मेंस की बात करें तो वो काफी पावरफुल होने वाली है. क्योंकि इस बार इस सीरीज में A18 चिपसेट जो़ड़ा गया है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.