जबरदस्त है OpenAI का GPT स्टोर! बच्चों को Maths पढ़ाने से लेकर स्टिकर कर सकता है डिजाइन- जानिए कैसे करेगा काम
OpenAI GPT Store: OpenAI ने एक GPT स्टोर ओपन किया है, जिससे आप पैसा भी कमा सकते हैं. साथ ही अपने बच्चों को Maths पढ़ाने से लेकर स्टिकर्स तक डिजाइन कर सकते हैं. जानिए कैसे करेगा काम
OpenAI GPT Store: AI जितनी स्पीड से आगे निकल रहा है उतनी ही तेजी से ये लोगों की मदद भी कर रहा है. तमाम कंपनियों के आधे से ज्यादा काम इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) कर रहा है. वहीं जिन लोगों को आर्टिकल, PPT या फिर ऑफिस से जुड़ा कोई भी काम कराना होता है तो वो AI की मदद ले लेता है. इसी रेस में OpenAI ने एक GPT स्टोर ओपन किया है, जिससे आप पैसा भी कमा सकते हैं. साथ ही अपने बच्चों को Maths पढ़ाने से लेकर स्टिकर्स तक डिजाइन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम और किन फीचर्स से है लैस?
GPT Store के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन
नवंबर में जीपीटी बिल्डर प्रोग्राम की घोषणा करने के बाद से OpenAI ने कहा कि यूजर्स द्वारा 3 मिलियन से ज्यादा जीपीटी बनाए गए हैं. कंपनी ने कहा, "चैटजीपीटी के उपयोगी और लोकप्रिय कस्टम संस्करण ढूंढने में आपकी मदद के लिए हम जीपीटी स्टोर लॉन्च कर रहे हैं." जीपीटी स्टोर तक पहुंचने के लिए यूजर्स को OpenAI की प्रीमियम चैटजीपीटी योजनाओं में से एक - चैटजीपीटी प्लस, चैटजीपीटी एंटरप्राइज या नई लॉन्च की गई चैटजीपीटी टीम की सदस्यता लेनी होगी.
कितने का है प्लान?
सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह साल की पहली तिमाही में जीपीटी रचनाकारों के साथ एक राजस्व साझाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी. चैटजीपीटी टीम की वार्षिक बिलिंग के लिए प्रति उपयोगकर्ता 25 डॉलर प्रति माह या मासिक बिलिंग के लिए 30 डॉलर प्रति महीना है.
ChatGPT में कितनी टीम हो सकती हैं शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चैटजीपीटी टीम को 150 से ज्यादा लोगों वाली टीमों के लिए लक्षित किया गया है. यह चैटजीपीटी एंटरप्राइज में पाई जाने वाली कई सुविधाएं प्रदान करती है, जिसमें जीपीटी -4 और डाल ई 2 -ई 3 तक पहुंच और कस्टम जीपीटी बनाने की क्षमता शामिल है. जीपीटी स्टोर पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने वाला था. लेकिन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी और दोबारा नियुक्ति को लेकर हुए गहन नाटक के कारण इसमें देरी हुई.
बच्चों को Maths पढ़ाएगा ये नया GPT स्टोर
जीपीटी कहे जाने वाले ये AI मॉडल किसी के लिए चैटजीपीटी का एक अनुरूप संस्करण बनाने का एक नया तरीका है जो काम या घर पर, विशिष्ट कार्यों में ज्यादा सहायक हो सकता है और फिर उस रचना को दूसरों के साथ साझा कर सकता है. उदाहरण के लिए जीपीटी आपको किसी भी बोर्ड गेम के नियम सीखने, आपके बच्चों को गणित सिखाने या स्टिकर डिजाइन करने में मदद कर सकता है.
11:37 AM IST