अरे गजब! अब देख, सुन और बोल भी सकेगा ChatGPT, जानिए कैसे यूज कर सकते हैं ये नया फीचर
OpenAI's ChatGPT: OpenAI ने ChatGPT के लिए एक नया अपडेट पेश किया है, जिसमें अब यूजर्स इमेज या ऑडियो की सहायता से भी सर्च कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
OpenAI's ChatGPT: OpenAI के चैटबॉट ChatGPT अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गया है. एक नए अपडेट के मुताबिक, ChatGPT अब देख, सुन और बोल भी सकता है. OpenAI ने ChatGPT में नई वॉयस और इमेज के फीचर को भी ऐड किया है, जिससे ChatGPT अब अपनी आवाज में आपसे बात भी कर सकता है. इसके अलावा आप कोई इमेज अपलोड करके ChatGPT को ये दिखा भी सकते हैं, कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं. कंपनी ने बताया कि अगले दो हफ्तों में प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स को ये नए फीचर्स मिल जाएंगे.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने X पर पोस्ट कर कहा, "ChatGPT पर वॉयस मोड और विज़न! वाकई में ये ट्राई करने की चीज है."
voice mode and vision for chatgpt! really worth a try. https://t.co/g8uA4QxXMb
— Sam Altman (@sama) September 25, 2023
प्रोफेशनल वॉयस एक्टर्स की ली मदद
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
OpenAI ने बताया कि ये नया वॉयस क्षमता एक नए टेक्स्ट टू स्पीच मॉडल पर आधारित है, जो केवल कुछ सेकेंड के सेंपल स्पीच से इंसानों जैसी ऑडियो देने में सक्षम है. कंपनी ने बताया कि हमने प्रत्येत आवाज को बनाने के लिए प्रोफेशनल वॉयस एक्टर्स के साथ काम किया है. हम आपके बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए ओपन-सोर्स स्पीच रिकग्निशन सिस्टम व्हिस्पर का इस्तेमाल किया है.
ChatGPT can now see, hear, and speak. Rolling out over next two weeks, Plus users will be able to have voice conversations with ChatGPT (iOS & Android) and to include images in conversations (all platforms). https://t.co/uNZjgbR5Bm pic.twitter.com/paG0hMshXb
— OpenAI (@OpenAI) September 25, 2023
इमेज की सहायता से पूछें सवाल
ChatGPT पर आप इमेज की सहायता से भी आप अपने सवाल पूछ सकते हैं. ये अंडरस्टेंडिंग GPT-3.5 और GPT-4 द्वारा संचालित है. इस मॉडल की सहायता से आप तस्वीर, स्क्रीनशॉट या डॉक्यूमेंट्स आदि की सहायता से अपना सवाल पूछ सकते हैं. नए वॉयस टेक्नोलॉजी यूजर्स के लिए एक नई क्रिएटिव दुनिया के दरवाजे खोलती है.
कंपनी ने कहा कि इन नई क्षमताओं से नए जोखिम भी पैदा होते हैं, जैसे कि किसी पॉपुलर एक्टर या हस्ती की इमेज की सहायता से लोगों के साथ फ्रॉड किया जा सकता है. यही कारण है कि हम इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक विशिष्ट मामले में चैट को मजबूत बनाने में कर रहे हैं. वॉयस चैट को मजबूत बनाने के लिए हमने प्रोफेशनल वॉयस एक्टर्स के साथ मिलकर काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:22 PM IST