OnePlus Nord CE4 Lite 5G इन दिन लेगा मार्केट में धमाकेदार एंट्री, डिजाइन, कलर और कुछ स्पेसिफिकेशंस आए सामने
OnePlus Nord CE4 Lite 5G launch date: कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट, डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस रिवील कर दिए हैं. (Upcoming oneplus smartphone) सामने आई तस्वीर से पता चलता है कि Nord CE4 Lite में कंपनी दमदार कैमरा सेंसर्स देने वाली है. पढ़े लीक्स
OnePlus Nord CE4 Lite 5G launch Ddate: OnePlus लॉन्च करने जा रहा मचअवेटेड स्मार्टफोन. इसका नाम Nord CE4 Lite 5G है, ये फोन Nord CE3 Lite 5G का सक्सेसर है. काफी समय से इस फोन के आने की चर्चा थी. लेकिन फाइनली कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट, डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस रिवील कर दिए हैं. (Upcoming oneplus smartphone) सामने आई तस्वीर से पता चलता है कि Nord CE4 Lite में कंपनी दमदार कैमरा सेंसर्स देने वाली है, जिसके Pill-Shaped डिजाइन हैं.
OnePlus India ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X ( Former Twitter) पर OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. इस कंपनी इंडियन मार्केट में 24 जून की शाम 7 बजे लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी ने फोन का डिजाइन, कलर भी रिवील कर दिया है. इसे मेगा ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा.
Meet the all-new, "Mega Blue" #OnePlusNordCE4Lite.#ComingSoon pic.twitter.com/S7MRTYSa7j
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 18, 2024
कैसा होगा OnePlus Nord CE4 Lite 5G डिजाइन?
OnePlus Nord CE4 Lite 5G की डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. रियर कैमरा के नीचे LED फ्लैश दी गई है. बता दें, कंपनी ने पहले इस फोन की लॉन्च डेट 18 जून की शाम 7 बजे बताई थी, जिसे अभी भी कंपनी ने पिन कर रखा है. लेकिन अब इसे बदलकर 24 जून कर दिया गया है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
OnePlus Nord CE4 Lite 5G के लीक फीचर्स
OnePlus Nord CE4 Lite 5G के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. इसके अलावा, फोन Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा.
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. फोन की बैटरी 5,500mAh की हो सकती है. कीमत की जानकारी लॉन्च के दिन रिवील कर दी जाएगी.
12:42 PM IST