OnePlus 12 की लॉन्च से पहले तस्वीर और फीचर्स हुए लीक, जानिए क्या है ऐसा खास?
OnePlus 12 Launch Tomorrow: लॉन्च से एक दिन पहले ही फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. वहीं इसकी एक लाइव फोटो भी लीक हुई है. कैसा है डिजाइन, लुक? फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस? जानिए सबकुछ.
OnePlus 12 Launch Tomorrow: OnePlus 12 को लेकर चर्चा काफी समय से है. इसकी लॉन्चिंग भी कन्फर्म हो गई है. इसे फाइनली इंडियन मार्केट में कल यानी 5 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च से एक दिन पहले ही फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. वहीं इसकी एक लाइव फोटो भी लीक हुई है. कैसा है डिजाइन, लुक? फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस? जानिए सबकुछ.
लॉन्च से पहले ही इस फोन की लाइव फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन, जैसे कि मैमोरी, स्क्रीन साइज, बैटरी साइज, डिजाइन और लुक के बारे में.
कब-कहां देखें LIVE इवेंट (Where to watch oneplus live streaming)
इस स्मार्टफोन के लॉन्च अपडेट्स आप LIVE वनप्लस के ऑफिशियल पेज, X पर देख सकते हैं.
कैसा है दिखने में OnePlus 12?
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
लीक हुई इमेज में साफ देख सकते हैं कि इस स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शंस White और Green में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी के चीनी प्रेसिडेंट Mr Li Jie Louis ने Weibo पर अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज से वनप्लस की हैसलब्लैड के साथ पार्टनशिप, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डिजाइन के बारे में जानकारी मिली. लुक और डिजाइन के मामले में फोन OnePlus 11 से थोड़ा हटकर है.
किन फीचर्स से लैस होगा OnePlus 12?
लीक हुई फोटोज के अनुसार, OnePlus 12 में ColorOS 14.0 का सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही इसमें 5,400mAh बैटरी मिल सकती है. 6.82 इंच का इसमें डिस्प्ले, 32MP का फ्रंट कैमरा, 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 64MP का थर्ड कैमरा सेंसर मिल सकता है.
स्टेरेज की बात करें तो ये स्मार्टफोन 24GB RAM, 1TB स्टोरेज से लैस हो सकता है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, पहला वेरिएंट 16+512GB स्टोरेज और दूसरा 16 RAM +1TB स्टोरेज से लैस हो सकता है.
OnePlus ने कन्फर्म किए स्पेसिफिकेशंस
कंपनी की तरफ से जारी किए गए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, इसमें IP65 रेटिंग, USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट मिलेगा. इसे भारत समेत कल यानी 5 दिसंबर को कई देशों में लॉन्च किया जा है.
12:20 PM IST