आज लॉन्च होगी OnePlus 12 सीरीज; जबरदस्त फीचर्स के साथ होगी एंट्री, जानें कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
आज भारत में OnePlus 12 सीरीज लॉन्च होने जा रहा है. शाम 7:30 बजे दिल्ली में वनप्लस इवेंट की लॉन्चिंग होने वाली है. यहां जानें इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कहां और कैसे देख सकते हैं.
Oneplus आज भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. 23 जनवरी को होने जा रहे इस इवेंट में कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च करेगी. मौजूदा वक्त में यह फोन चीन के बाजार में मौजूद है. यह इवेंट वनप्लस का ग्लोबल इवेंट होगा, जिसे Smooth Beyond Belief नाम दिया गया है. यहां जानिए वनप्लस के इन मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के साथ इवेंट की सभी डिटेल्स.
ONEPLUS 12 लॉन्च इवेंट डेट और टाइम (ONEPLUS 12 LAUNCH EVENT)
भारत में OnePlus 12 की लॉन्चिंग (OnePlus 12 India launch) आज शाम 7:30 PM बजे दिल्ली में होगी. OnePlus के ऑफिशियल YouTube पेज और सोशल मीडिया चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.
ONEPLUS 12 सीरीज फीचर्स (Expected)
वैसे तो सीरीज के स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये फोन लॉन्च होने से पहले ही इसके कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. इस फोन में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिए जाने की खबर है. फोन में आपको 5500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी यानी आपको फास्ट चार्जिंग मिलेगी.
TRENDING NOW
OnePlus 12 में अपग्रेड देखने को मिल सकता है, क्योंकि इसमें ऑन बोर्ड नई एआई चिप लगाई गई है और साथ ही इसमें नए ट्रिपल कैमरा सिस्टम का उपयोग किया गया है. वनप्लस 12, जिसे कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस माना जा रहा है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे प्रभावशाली 16 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. दूसरी ओर, वनप्लस 12आर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होने की उम्मीद है.
ONEPLUS 12 सीरीज कीमत (ONEPLUS 12 series price expected)
लीक के मुताबिक, oneplus 12 की भारत लॉन्च कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के लिए लगभग 65,000 रुपये होने की उम्मीद है. इन कीमतों पर भी, oneplus 12 बाजार में नए चिपसेट के साथ दूसरा किफायती फोन होगा.
किन-किन रंगों में होगा फोन?
आने वाली इस सीरीज के तहत OnePlus 12R मॉडल को Iron Grey और Cool Blue रंगों में लॉन्च किए जाने की खबर है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टरोरेज के साथ आएगा. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टरोरेज के साथ आएगा.
01:57 PM IST