रंग-बिरंगे अंदाज में आया Nothing Phone 2(a), आप भी कहेंगे- 'अरे ये तो धांसू लुक है'
Nothing ने अपने Nothing Phone 2(a) का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. अभी तक कंपनी ने ब्लैक और ब्लू बेसिक कलर्स में लॉन्च किया था. (Phone (2a) Special Edition) लेकिन अब कंपनी ने एक ही फोन के अंदर तीन कलर्स को ऐड किया है. जानें पहली सेल और कीमत.
Nothing ने अपने Nothing Phone 2(a) का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. अभी तक कंपनी ने ब्लैक और ब्लू बेसिक कलर्स में लॉन्च किया था. (Phone (2a) Special Edition) लेकिन अब कंपनी ने एक ही फोन के अंदर तीन कलर्स को ऐड किया है- रेड, ब्लू और येलो. इससे पहले रेड कलर का यूज कंपनी ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट- Earbuds में किया था और येलो कलर नए लॉन्च हुए Ear (a) में. वहीं हाल ही में कंपनी ने Nothing Phone 2(a) को ब्लू कलर में भी उतारा है.
Nothing के डिजाइन डायरेक्टर Adam Bates ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम Phone 2(a) के स्पेशल एडिशन को अनवील करते हुए बहुत खुश है. ये हमारा पहला प्रोडक्ट है, जिसमें Red, blue और yellow कलर का इस्तेमाल हुआ है.
Phone (2a) Special Edition | 5 Jun, 5 PM available on Flipkart.
— Nothing India (@nothingindia) May 29, 2024
Simple. Colourful. Powerful.
For our newest update, we went back to the basics and created a beautiful union of the three primary colours - red, blue and yellow. And that’s how Phone (2a) Special Edition was born. pic.twitter.com/QPmdVVxiLw
Nothing Phone (2a) Special Edition के फीचर्स
Nothing Phone (2a) का स्पेशल एडिशन Nothing OS अपडेट पर बेस्ड है. इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर, 5,000 mAh बैटरी है. वहीं ये 6.7-inch फ्लेक्सीबल AMOLED डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरा से लैस है. Nothing में Glyph Interface जैसा यूनीक डिजाइन इसे खास बनाता है. कंपनी के मुताबिक, Phone (2a) को काफी सफतला प्राप्त हुई थी. एक घंटे के अंदर कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल की थी.
TRENDING NOW
लॉन्च के बाद से कंपनी अब तक कैमरा से जुड़े 13 अपडेट्स रोलआउट कर चुकी है. इसमें कैमरा परफॉर्मेंस के लिए सबसे खास Main Wide-Angle Sensor शामिल है, जिसके कलर्स को काफी हद तक सुधारा गया है. वहीं HDR सींस में पोट्रेट ब्राइटनेस को भी सुधारा गया है.
Phone (2a) और बाकि प्रोडक्ट्स में कंपनी ने ChatGPT इंटीग्रेशन जोड़ा है, जो कि इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है. चैटजीपीटी को जब आप Nothing या CMF के ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ कनेक्ट करेंगे, तो कई AI फीचर्स एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे.
Nothing Phone (2a) Special Edition की सेल और कीमत
Nothing Phone (2a) के स्पेशल एडिशन की कीमत 27,999 है, जिसे 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया है. (Nothing Phone (2a) Special Edition first sale and price) ग्राहक इसे 5 जून से ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं.
07:52 PM IST